जमुई : अपनी मां के साथ नहाने गये सुमित के गंगा में डूबने की खबर जैसे ही उसके पैतृक आवास सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदपै पहुंचा परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया. 14 वर्षीय बालक की मौत की खबर ने समूचे गांव को झकझोर दिया है. सुमित अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसकी मौत से परिजनों में शाेक है.
ग्रामीणों ने बताया कि सुमित बहुत ही मृदुभाषी व शांत स्वभाव का लड़का था. तथा अपने परिजनों के काम में हाथ बंटाया करता था. उसकी मौत के बाद उसके परिवार में सदमा सा लग गया है. हालांकि सुमित की मौत के बाद उसके शव को उसके पैतृक गांव नहीं लाया गया. अंत्यपरीक्षण के बाद वहीं उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. परंतु घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना की सूचना मिलते ही गांव के दर्जनों लोग घटनास्थल के लिए निकल पड़े. बताते चलें की इंदपै निवासी श्याम सिंह के छोटे पुत्र सुमित कुमार की शनिवार को गंगा नदी में नहाने के क्रम में डूबकर मौत हो गयी.