झाझा/जमुई : थाना क्षेत्र के बलियोटाड़ के मो मकसूद अंसारी ने गांव के लोगों पर पत्नी को डायन कहकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़िता के पति ने थाना में आवेदन दिया है. पीड़िता के पति ने बताया कि वह किसी कार्य से झाझा बाजार गया हुआ था. उनकी पत्नी घर मे अकेली थी. घर के चापाकल पर स्नान कर रही थी. तभी गांव के ही असलम अंसारी, मुरशिद अंसारी समेत छह लोग आया व उनकी पत्नी के साथ बदतमीजी करते हुए कहा कि तुम डायन हो.
तुम अपने घर मे भूत रखती हो. तुम मेरे घर व मेरी बेटी पर भूत सौंप दिया है. तुम हमें रंगदारी के रूप में 15 हजार दो ओर मेरी बेटी को ठीक कर दो .वरना जान से मार देंगे. इसी बात पर उनकी पत्नी बोली कि हम कुछ भी नहीं जानते हैं. इतना कहते ही मुजफ्फर मियां ने उनकी पत्नी को गलत नियत से हाथ पकड़कर जमीन पर पटक दिया व अनैतिक कार्य करने के लिये कहने लगा.
जब उनकी पत्नी ने ऐसा करने से मना किया तो उनलोगों ने पत्नी को बुरी तरह पीटा. हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों के जुट जाने पर सभी फरार हो गये. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष एसएस तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.