13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुव्यवस्था की भेंट चढ़ रही बच्चों की प्रतिभाएं

जमुई : नगर क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला वार्ड नंबर 21 राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज के पीछे स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर महादलित टोला में संसाधनों की घोर कमी के कारण बच्चों को जमीन पर बैठ कर अपनी पढाई पूरी करनी पड़ती है. संसाधनों की कमी का आलम यह है कि विद्यालय में लगा हुआ चापाकल भी […]

जमुई : नगर क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ला वार्ड नंबर 21 राजकीय पॉलिटेक्निक काॅलेज के पीछे स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर महादलित टोला में संसाधनों की घोर कमी के कारण बच्चों को जमीन पर बैठ कर अपनी पढाई पूरी करनी पड़ती है. संसाधनों की कमी का आलम यह है कि विद्यालय में लगा हुआ चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है.

विद्यालय में बिजली व पंखा की भी कोई व्यवस्था नहीं है जिससे कारण विद्यालय में नामांकित बच्चों को गरमी के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वर्तमान समय में वर्ग 1 से 5 तक कुल 100 छात्र छात्रा नामांकित हैं व विद्यालय में बच्चों के पठन पाठन मात्र तीन कमरा है. कमरे के अभाव में विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं को बरामदा पर बैठ कर अपनी पढ़ाई करनी पड़ती है व अधिक बारिश होने पर तो इन्हीं तीन कमरों में किसी तरह बैठ कर बच्चों को पढ़ना पड़ता है. आसपास के लोगों की मानें तो विद्यालय में सुविधाओं की घोर कमी है.

बैंच डेस्क नहीं होने के कारण बच्चों को कठिनाई तो होती ही है साथ ही विद्यालय के समीप नदी व खेत खलिहान होने के कारण बारिश के मौसम में विषैले जीव जन्तुओं व कीड़े मकोड़े के दंश का भी भय बना रहता है. हमलोगों ने विद्यालय निरीक्षण को पहुंचे अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की लेकिन किसी ने हमारी इन समस्याओं की ओर आज तक ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण बच्चे आज तक इस कठिनाई से रुबरु होने को विवश भी हैं. विद्यालय की स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी लेकिन स्थापना के 11 साल के बाद भी विद्यालय आज तक सुविधा संपन्न नहीं बन पाया है. विद्यालय से महज 200 गज की दूरी पर समाहरणालय है व इसके बावजूद भी विद्यालय में समस्याओं का घोर अभाव है.

जमीन पर बैठकर पढ़ने को विवश हैं बच्चे
कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक
प्रभारी प्रधानाध्यापक ललिता कुमारी ने बताया कि विद्यालय में व्याप्त कमियों को लेकर विभाग के अधिकारियों को लिखित सूचना दी गयी है. लेकिन विभाग द्वारा इस दिशा में आज तक कोई समुचित कदम नहीं उठाया गया है. विभाग को फिर से समस्याओं से अवगत कराने की तैयारी चल रही है. विभग की ओर से जैसे ही दिशा-निर्देश प्राप्त होगा समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. इसके बाद बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें