झाझा : प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने पुरानी बाजार के ओमप्रकाश बरनबाल व बस स्टैंड के जयप्रकाश बरनबाल पर स्टेशन से घर लौटने वक्त छेड़खानी का आरोप लगायी. इस बाबत पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़िता ने बतायी कि रविवार को रेलवे स्टेशन से अपना घर आ रही थी. जब मैं चांदमारी मैदान के पास पहुंची. तभी पुरानी बाजार का ओमप्रकाश बरनबाल, बस स्टैंड का जयप्रकाश बरनबाल एवं एक अज्ञात व्यक्ति मुझे रोकने की कोशिश किया.
लेकिन मैं नही रुकी. तभी वोगलोग दौड़कर मेरे पास आया व भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. जब मैने गाली देने से मना किया तो वे लोग गलत नियत से मेरा ब्लाउज फाड़ दिया और बलात्कार करने का प्रयास करने लगा. इसी बीच मैं चिल्लाने लगी.तभी वे सभी मेरा बेग छीन लिया. इसमें 2 हजार नकद एवम सरकारी कागजात था. एवं गले से सोने का चेन भी छीन लिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.