जमुई : आज मनाये जाने वाले तीज पर्व व शुक्रवार को मानाये जाने वाले गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में इससे संबंधित पूजन सामग्री की खरीदारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ बुधवार को पूरे दिन बाजारों में लगी रही. बाजार की स्थायी दुकानों के अलावा थाना चौक, महाराजगंज, महिसौड़ी सहित कई चौक-चौराहों पर पूजन से संबंधित सामग्री की दुकानों पर लोगों ने खरीदारी की. बांस से बना डलिया 10 रुपये प्रति पीस, मिट्टी का बरतन पांच रुपये व मिट्टी का ढकना पांच से 10 रुपये प्रति पीस तक बिका. पूजन सामग्री व चढ़ावा चढ़ाने की शृंगार सामग्री 50 रुपये पैकेट तक बिका.
Advertisement
तीज पर्व को लेकर महिलाओं ने की खरीदारी
जमुई : आज मनाये जाने वाले तीज पर्व व शुक्रवार को मानाये जाने वाले गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में इससे संबंधित पूजन सामग्री की खरीदारी करने वाले ग्राहकों की भीड़ बुधवार को पूरे दिन बाजारों में लगी रही. बाजार की स्थायी दुकानों के अलावा थाना चौक, महाराजगंज, महिसौड़ी सहित कई चौक-चौराहों पर पूजन से […]
कथा है लाभकारी
धर्म शास्त्र के अनुसार माने तो पर्वतराज की पुत्री पार्वती भगवान शिव से विवाह करना चाहती थी लेकिन पिता पर्वतराज अपनी बेटी का विवाह भगवान विष्णु से करना चाहते थे. इसी से दुखी होकर पार्वती घर छोड़कर चली गई जहां पर उनकी सखियों ने पार्वती का हरण कर वन में रखी. जंगल में पार्वती ने एक गुफा में जाकर शिव को पाने के लिए कठोर तप किया. कठोर तप के कारण भगवान शिव प्रसन्न हुए व पार्वती को वरदान मांगने को कहा. पार्वती ने उनसे विवाह का प्रस्ताव रखा. उस समय से हरितालिका तीज का पर्व मनाया जाता रहा है. भगवान शिव ने पार्वती को वरदान देते हुए कहा था कि भाद्र पद शुक्ल तृतीया को तीज का पूजन करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement