10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक पुत्र जमुई से अगवा मांगी “20 लाख की फिरौती

झाझा/भागलपुर : झाझा थाना क्षेत्र के बोड़वा बाजार से पांच-छह की संख्या में रहे अपराधियों ने नाटकीय ढंग से एक शिक्षक पुत्र को अगवा कर लिया. अपहर्ताओं ने शिक्षक से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. फिरौती की रकम नहीं देने पर पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी है. […]

झाझा/भागलपुर : झाझा थाना क्षेत्र के बोड़वा बाजार से पांच-छह की संख्या में रहे अपराधियों ने नाटकीय ढंग से एक शिक्षक पुत्र को अगवा कर लिया. अपहर्ताओं ने शिक्षक से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. फिरौती की रकम नहीं देने पर पुत्र को जान से मारने की धमकी भी दी है. इससे शिक्षक सहित थाना क्षेत्र के लोग भयभीत हैं. अपहृत शिक्षक पुत्र 24 वर्षीय गौरी शंकर भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र स्थित अमखोरिया गांव का रहनेवाला है.

बोड़वा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहजरा में कार्यरत शिक्षक कौशल किशोर दास उर्फ नरेश दास ने बताया कि हमलोग बोड़वा निवासी कैलू रजक के मकान में किराये पर रह रहे हैं. बुधवार की रात हमलोग सोये हुए थे. तभी अपराधियों ने दरवाजा खटखटा कर कहा कि मास्टर साहब दरवाजा खोलिये. दरवाजा खोलने के बाद पांच आदमी घर के अंदर घुसे और कहा कि हमलोग काफी प्यासे हैं, जल्दी से पानी पिला दीजिए. मैंने पुत्र गौरी शंकर को जगाया तथा उन लोगों को पानी पिलाने को कहा. जब सभी ने पानी पी लिया, तो उन लोगों ने कहा कि कुछ आदमी बाहर में हैं. उन्हें भी पानी पिला दीजिए. गौरी शंकर बाल्टी व लोटा लेकर बाहर निकला. उसके साथ अंदर में बैठे पांचों लोग भी बाहर आ गये. दो-चार मिनट के बाद मैं गौरी शंकर को
शिक्षक पुत्र जमुई…
आवाज लगाते हुए बाहर आया, तो उसे नहीं पाकर खोजबीन करने लगा. बाहर निकलते ही देखा कि एक चार पहिया व उसके पीछे एक बाइक जा रहा है. मैं दौड़ कर वाहन तक पहुंचने का प्रयास किया. लेकिन तब तक वाहन काफी दूर निकल गया. सुबह होने पर घटना की जानकारी गांव वालों को दी. शिक्षक ने बताया कि वर्षों से यहां रह रहा हूं. कोई भी अप्रिय घटना मेरे साथ नहीं घटी है.
शिक्षक कौशल किशोर दास ने घटना की सूचना थाना को देकर भय के मारे अपने पैतृक गांव भागलपुर चले आये. इधर गुरुवार की शाम करीब छह बजे अपहृत युवक के घर पर अपहर्ताओं ने फोन किया. कॉल रिसीव करनेवाली अपहृत युवक की बहन पूनम ने बताया कि फोन पर धमकी देते हुए अपहर्ताओं ने पिताजी से 20 लाख रुपये देने को कहा है. रकम नहीं देने पर भाई गौरी शंकर को जान से मार देंगे. परिजनाें ने इसकी सूचना सजौर पुलिस को दे दी है. झाझा के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि अपहृत शिक्षक पुत्र की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
सजौर के अमखोरिया गांव के रहनेवाले हैं कौशल किशोर दास उर्फ नरेश दास
अपराधियों ने पानी पिलाने के बहाने बाहर भेजा और 24 वर्षीय गौरी को कर लिया अगवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें