प्लेटफाॅर्म पर यत्र-तत्र शव रखने से रेलयात्री को होती है परेशानी
Advertisement
झाझा स्टेशन पर शव रखने की नहीं है समुचित व्यवस्था
प्लेटफाॅर्म पर यत्र-तत्र शव रखने से रेलयात्री को होती है परेशानी झाझा : हाबड़ा-दानापुर रेलखंड पर स्थित झाझा स्टेशन पर शव रखने को लेकर समुचित व्यवस्था नहीं होने से आम रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेल अधिकारी इसे लेकर आजतक सजग नहीं हुए हैं. बताते चलें कि ट्रेन की चपेट में आने […]
झाझा : हाबड़ा-दानापुर रेलखंड पर स्थित झाझा स्टेशन पर शव रखने को लेकर समुचित व्यवस्था नहीं होने से आम रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेल अधिकारी इसे लेकर आजतक सजग नहीं हुए हैं. बताते चलें कि ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने के बाद शव की शिनाख्त करवाने को लेकर विभाग द्वारा झाझा स्टेशन पर कोई व्यवस्था आजतक नहीं किया गया है.
इस परिस्थिति में जीआरपी द्वारा प्लेटफार्म पर ही यत्र-तत्र शव को रखती है. नियमानुसार किसी अज्ञात शव को शिनाख्त के लिए कम-से-कम 72 घंटा रखा जाना है. उसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाना है. इतने समय तक प्लेटफार्म पर शव के खुला में रखे जाने से दुर्गंध आ जाता है. जिसमें प्लेटफार्म पर कार्यरत रेलकर्मी को भी परेशानी होता है. अत्यंत बदबू व सड़ांध महक होने के बावजूद भी रेलकर्मी और पुलिसकर्मियों को कार्यालय में बैठकर काम करना पड़ता है. यात्रा करने वाले वैसे रेलवे यात्री जिन्हें घंटा दो घंटा ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर बिताना पड़ता है. वैसे यात्रिओं को तो स्टेशन पर ठहरना दूभर हो जाता है.
क्या कहते हैं रेलयात्री
रेलवे यात्री मकसूद आलम, तोशिफ अहमद, निसार अहमद, नियाज अंसारी, नरेश पंडित, सुखलाल यादव सहित अन्य लोग बताते हैं कि इस परिस्थिति में प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करना काफी मुश्किल हो जाता है. लोगों ने बताया कि रेल थाना के पीछे खुले में शव के रखे रहने से काफी बदबू आती है. आखिर कैसे कोई रेल यात्री सड़ांध भरे बदबू के पास बैठ कर ट्रेन का इंतजार कर सकता है. विभाग को ऐसे शव को रखने को लेकर शवगृह या फिर अन्य कोई व्यवस्था अवश्य करना चाहिए. ताकि शव भी सुरक्षित रहे एवं रेलवे यात्रियों को भी कोई परेशानी न हो.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार बताते हैं कि मजबूरन शव को प्लेटफार्म पर रखना पड़ता है. इसके लिए न तो शवगृह है और न ही अलग से कोई व्यवस्था किया गया. पुलिस कर्मी भी मानते हैं कि इस परिस्थिति में कर्मियों व यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement