झाझा : मां वासंती दुर्गा मंदिर के समीप उलाय नदी के उत्तरी छोर पर स्थित स्व दिग्विजय सिंह की आदमकद प्रतिमा के समीप बुद्धा कराटे मार्शल आर्ट्स अकादमी सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मौके पर मौजूद समाजसेवी बालकृष्ण सिंह ने कहा कि स्व दादा ने विलक्षणता से देश-प्रदेश व समाज को एक नयी मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास किया था लेकिन असमय काल के गाल में समा जाने से काफी क्षति हुई है. उनके द्वारा जमुई, झाझा व बांका में देखा गया कई सपना अधूरा रह गया.
समाजसेवी अशोक साव ने कहा कि स्व दादा सबों के दिल में बसने वाले नेता थे. क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. बुद्धा अकादमी के निदेशक मुकेश साव ने कहा कि आने वाले दिनों में इस जगह पर अकादमी की ओर से आदमकद प्रतिमा लगाया जायेगा ताकि उनके सपनों को पूरा करने के लिए सदैव ऊर्जा मिलता रहे. मौके पर मुंशी साव, मनोज यादव, सुभाष शर्मा, सुजीत कुमार, अंकित झा, विकास कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार सत्यर्थी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.