झाझा : थाना क्षेत्र के तेलिया गांव निवासी एक महिला ने जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने को लेकर थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित महिला ने बताया कि बीते रात्रि अपने बच्चे के साथ छत पर सोयी थी. तभी गांव के ही नीतीश रविदास ने पिस्तौल के बल पर दुष्कर्म का प्रयास किया. . बच्चे के जगने पर हो हल्ला करने पर आरोपी छत से कूदकर भाग गया. पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर की छत पर अपने बच्चे के साथ सोयी थी.
तभी रात्रि 11:30 बजे के आसपास नीतीश रविदास छत पर आया व शर्मनाक हरकत करने लगा. इतने में मेरी नींद खुल गयी. जब हल्ला करना चाही तो पिस्तौल कनपटी पर सटाते हुए जान से मारने की धमकी दी. इतने में उनका सात वर्षीय पुत्र जग गया व हल्ला करने लगा. तभी घर के अन्य सदस्य को आते देख वह भाग निकला. हम सभी आरोपी के घर जाकर उस के पिता रूदल रविदास को घटना की जानकारी दी तो उल्टे नीतीश का पिता और भाई राजेश रविदास तलवार व लाठी लेकर मारने दौड़ा. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है