10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल के फर्द बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

सोनो : थाना क्षेत्र के असहना गांव में मंगलवार की सुबह हुए हिंसक हमला में तलवार के प्रहार से घायल दो भाइयो में से बड़े भाई 60 वर्षीय जनार्दन सिंह के फर्द बयान पर हमलावर असहना निवासी योगेन्द्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. सदर अस्पताल में इलाजरत घायल श्री सिंह ने […]

सोनो : थाना क्षेत्र के असहना गांव में मंगलवार की सुबह हुए हिंसक हमला में तलवार के प्रहार से घायल दो भाइयो में से बड़े भाई 60 वर्षीय जनार्दन सिंह के फर्द बयान पर हमलावर असहना निवासी योगेन्द्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

सदर अस्पताल में इलाजरत घायल श्री सिंह ने जमुई पुलिस के समक्ष दिए अपने फर्द बयान में कहा कि मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे जब वे सोकर उठे और शौच के लिए जाने लगे तभी उनके छोटे भाई राजेंद्र सिंह द्वारा बचाओ बचाओ के चिल्लाने की आवाज सुना.
जब वे दौड़ कर अपने भाई के पास पहुंचे तब देखा कि आरोपी योगेंद्र हाथ में तलवार लिए राजेंद्र पर जान से मारने की नीयत से लगातार हमला कर रहा था. उन्होंने कहा कि बचाने के लिए जब मै आगे बढ़ा तब आरोपी मुझ पर भी जान मारने की नीयत से हमला करने लगा.हम दोनों भाई के चिल्लाने की आवाज सुन कर जब ग्रामीण उठे और घटना स्थल पर आये तब हम दोनों भाई की जान बची.जनार्दन सिंह ने अपने बयान में आरोपित को एक असामाजिक व्यक्ति बताते हुए घटना का कारण जमीन विवाद बताया.
उन्होंने कहा कि आरोपी के साथ उनका बहुत पूर्व से विवाद चला आ रहा है और आरोपी ने पूर्व में भी जान से मारने कि धमकी दिया था.बहरहाल तलवार से हमला कर दो भाइयो को गंभीर रूप से घायल कर पुरे गांव को स्तब्ध कर देने वाले इस घटना के आरोपी असहाना निवासी योगेन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिस तलवार से उसने दोनों भाइयो पर हमला किया था उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस घटना में घायल राजेंद्र सिंह का इलाज फिलवक्त पटना में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें