बरहट : बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ो चौक स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का नाम भिखारी पासवान ग्राम लकरा थाना बरहट निवासी बताया जाता है जो अपने निजी काम से अपने साइकिल पर सवार होकर मटिया जा रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा की ओर से आ रहे स्काॅर्पियो वाहन के चालक ने अपना संतुलन खो दिया.
इससे उक्त वाहन ने साइकिल सवार को सामने से ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में साठ वर्षीय भिखारी पासवान की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि स्काॅर्पियो को जब्त करते हुए चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.