14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इज ऑफ लिविंग इंडेक्स जारी, कई बड़े शहरों से आगे निकला पटना, रैंकिंग में 109 वें से 33वें स्थान पर पहुंचा

पटनावासियों की जिंदगी पहले से ज्यादा बेहतर हो गयी है. केंद्र सरकार की ओर से जारी ‘इज ऑफ लिविंग’ ( जीवन सुगमता इंडेक्स) में पटना ने बड़ी छलांग लगायी है. 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों की सूची में इस बार पटना 33वें नंबर पर रहा है.

पटना. पटनावासियों की जिंदगी पहले से ज्यादा बेहतर हो गयी है. केंद्र सरकार की ओर से जारी ‘इज ऑफ लिविंग’ ( जीवन सुगमता इंडेक्स) में पटना ने बड़ी छलांग लगायी है. 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों की सूची में इस बार पटना 33वें नंबर पर रहा है.

वर्ष 2018 में पहली बार जारी हुए इज ऑफ लिविंग इंडेक्स में 111 शहरों में पटना 109वें स्थान पर था. इस बार जारी रैंकिंग में देश के कई बड़े शहर पटना से पिछड़ गये हैं. झारखंड के रांची और धनबाद, पंजाब का अमृतसर, महाराष्ट्र का औरंगाबाद व नासिक और यूपी के मेरठ, आगरा और बरेली जैसे शहर हमसे पीछे हैं. कोरोना के कारण वर्ष 2019-20 की रिपोर्ट के आने में देर हुई. यह रिपोर्ट गुरुवार को आयी है.

क्वालिटी लाइफ में हम 42वें नंबर पर

क्वालिटी लाइफ में पटना 42वें नंबर पर रहा है. कोटा, आगरा, फरीदाबाद, बरेली, गुवाहाटी, धनबाद जैसे शहर इस मामले में हमसे पीछे हैं. इन शहरों के मुकाबले पटना के लोग बेहतर जिंदगी जी रहे हैं.

योजना तैयार करने में पटना नगर निगम टॉप 10 में

योजना तैयार करने में पटना नगर निगम को नौवां स्थान मिला है. नगरपालिका प्रदर्शन में निगम को ओवरऑल रैकिंग में 16वां स्थान मिला है. पटना नगर निगम के बेहतर प्रदर्शन पर मेयर सीता साहू सहित सशक्त स्थायी समिति के सदस्य और अधिकारी काफी उत्साहित हैं.

म्यूनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स में 16वें नंबर पर

देश भर में इज ऑफ लिविंग के साथ ही म्यूनिसिपल परफॉरमेंस इंडेक्स जारी किया गया. पहली बार जारी एमपीआइ की ओवरऑल रैंकिंग में पटना देश भर में 16वें नंबर पर है. 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले नगर निगम क्षेत्रों में बिहार से एकमात्र पटना ही इस रैंकिंग में शामिल है.

पटना का प्रदर्शन

मापदंड कुल अंक ऑल इंडिया रैंक

योजना 60़ 74 9वां रैंक

वित्त 54़ 64 25वां रैंक

सेवा 53़ 69 32वां रैंक

शासन 50़ 22 19वां रैंक

प्रोद्यौगिकी 20़ 42 40वां रैंक

नगरपालिका प्रदर्शन

ओवरऑल 49़ 25 16वां रैंक

काेरोना के बावजूद अच्छी रही हमारी आर्थिक क्षमता

आर्थिक क्षमता में भी पटना की रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है. इसमें पटना 14वें नंबर पर रहा. कोरोना के बावजूद इसमें हमारी रैंकिंग अच्छी रही. रांची, धनबाद, लखनऊ, आगरा, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, कानपुर, गाजियाबाद, वडोदरा, नवी मुंबई, नासिक, नागपुर, इंदौर, फरीदाबाद, भोपाल और अमृतसर जैसे शहर हमसे पीछे हैं.

मेयर ने जतायी खुशी

पटना नगर निगम का ओवर ऑल प्रदर्शन बेहतर करने पर मेयर सीता साहू ने खुशी जतायी है. उन्होंने कहा कि पटना को बेहतर स्थान मिलने में शहरवासियों, निगम के अधिकारी, कर्मी से लेकर सभी का योगदान है.

प्लानिंग में टॉप-10 में शामिल

नगर निगमों में गवर्नेंस के मामले में पटना 19वें नंबर पर है. सेवा कैटेगरी में पटना 32वें नंबर पर है. फाइनेंस कैटेगरी में पटना देश भर के 51 नगर निगमों में 25वें नंबर पर है. पटना को ग्रीन जोन में रखा गया है.

टेक्नोलॉजी में पटना का स्थान 40वां है. योजना बनाकर काम करने वाली कैटेगरी में पटना देश के टॉप-10 शहरों में शामिल है. पटना को इस कैटेगरी में नौवां स्थान मिला व यह ग्रीन जोन में है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें