14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar crime: हाजत से हथकड़ी सरकाकर भाग निकला धारा-307 का कैदी, रातभर सोती रही पुलिस

पटना से सटे बिहटा में धारा-307 मामले का एक आरोपी हाजत से हथकड़ी सरकाकर भाग गया. बड़ी बात यह है कि रातभर पुलिस को मामले की भनक तक नहीं लगी. पुलिस को मामले की जानकारी मंगलवार की सुबह को लगी.

बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, धारा-307 के एक मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर हाजत में बंद किया था. बदमाश को पकड़ने के बाद पुलिस ने कैदी के हाथों में हथकड़ी लगाकर राहत की सांस ली और रात में चैन की नींद सो गई. वहीं, कैदी की तो मानो हाजत में नींद चैन-गायब थी. पुलिस के सोते ही कैदी हथकड़ी सरका कर फरार हो गया.

अब गलियों की घूल फांक रही पुलिस 

इधर, मामले की भनक जब पुलिस अधिकारियों को लगी तो, उनकी भी नींद हराम हो गई. अब पुलिस आरोपी को फिर से गिरफ्तार करने के लिए गलियों की धूल फांक रही है.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले मारपीट के एक मामले में आनंदपुर गांव निवासी अवधेश कुमार सिंह के बेटे राजेश कुमार को 307 का अभियुक्त बनाया गया था. इसी मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में भेजा दिया था. कोर्ट पहुंचने में हुई देरी की वजह से अभियुक्त को जज के सामने प्रस्तुत नहीं किया जा सका था. इसके कारण उसे फिर से वापस थाना लाकर हाजत में रखा गया था. इस दौरान आरोपी ने तबीयत बिगड़ने की नाटक की. जिसके बाद पुलिस ने उसे उसे पंखे में बैठाने के लिए दूसरे रूम में हथकड़ी के साथ रखा था. तभी शातिर आरोपी ने मौका देख रात को हथकड़ी सरका दी और वह बड़े ही आराम से फरार हो गया. बड़ी बात यह है किड्यूटी पर तैनात संतरियों को उसके फरार होने की भनक तक नहीं लगी.

सुबह में पुलिस को मामले का पता चला

कैदी के हाजत से भागने की भनक रातभर पुलिस कर्मियों को नहीं लगी. अहले सुबह जब पुलिस का एक सिपाही हाजत की ओर गया तो उसके हांथ-पांव फूल गए. घटना की पुष्टि सिटी एसपी ने की है. उन्होंने बताया कि बिहटा थाने से 307 का एक अभियुक्त फरार हो गया है. वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि 307 के मामले में आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. पुलिसकर्मियों ने उसे पंखा लगे हाजत में रखा था. इसी दौरान मौका देखकर आरोपी हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें