13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव ड्यूटी के बजाय दारोगा गयी शादी अटेंड करने, रास्ते से गायब हो गया सर्विस पिस्टल, विभाग करेगा कार्रवाई

जिले के बिहरा थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु अवर निरीक्षक निक्की कुमारी का सरकारी पिस्टल गायब हो गया है. पिस्टल गायब होने के मामले में निक्की पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है. उसका कारण उसकी ओर से की गयी लापरवाही है.

सहरसा. जिले के बिहरा थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु अवर निरीक्षक निक्की कुमारी का सरकारी पिस्टल गायब हो गया है. पिस्टल गायब होने के मामले में निक्की पर सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है. उसका कारण उसकी ओर से की गयी लापरवाही है. बताया जाता है कि पीएसआई निक्की कुमारी को सलखुआ में चुनाव कराने के लिए बुधवार को पुलिस केंद्र भेजा गया था, लेकिन निक्की कुमारी बिना अवकाश लिये और वरीय अधिकारियों के संज्ञान में दिये अपनी एक संबंधी की शादी में भाग लेने चली गयी.

शादी में जाने से पूर्व निक्की ने अपने पति के साथ बेगूसराय में शॉपिंग की. फिर साहेबपुर कमाल स्थित अपने संबंधी के घर गयी. सोमवार को कमान कटने के बाद निक्की शादी में गई थी और मंगलवार को उसे ड्यूटी ज्वाइन करना था. खगड़िया पहुंचकर जयनगर से कटिहार जाने वाली 15284 जानकी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस 3 में 55 नंबर सीट पर उसका आरक्षण था.

निक्की के अनुसार उसका पिस्टल जानकी एक्सप्रेस से गायब हो गया. निक्की ने बताया कि सहरसा जंक्शन ट्रेन पहुंचने से पहले जब उसने अपना बैग में रखे लेडीज पर्स को निकाला, तो उसमें रखा पिस्टल, कारतूस व नकदी गायब था. निक्की ने तुरंत जीआरपी और आरपीएफ के अलावा बिहरा थाने को इसकी सूचना दी.

इधर, निक्की कुमारी की सर्विस पिस्टल बरामद करने के लिए मंगलवार की रात वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस व टेक्निकल सेल की टीम खगड़िया, मानसी, कोपडिया, सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी करती रही. टीम ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली.

इधर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर संतोष कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती, बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा द्वारा उक्त प्रशिक्षु अवर निरीक्षक निक्की कुमारी से पूछताछ की जा रही है. जानकार बताते हैं कि निलंबन तो तय है, चुकी अभी वह प्रशिक्षण में ही है, तो बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है.

पुलिस प्रशासन कहा कहना है कि जांच के बाद होगी कुछ कहा जा सकता है. चुनाव ड्यूटी में योगदान देने के बजाय वह किन परिस्थितियों में बेगूसराय गयी थी तथा किन परिस्थितियों में वह ट्रेन यात्रा कर रही थी. इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है तथा अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें