29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीपुर में हथुआ-भटनी रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आयी महिला, मौत

श्रीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप हथुआ-भटनी रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला रामपुर गांव निवासी बिकाऊ मियां की 40 वर्षीय पत्नी रुखसाना खातून है, जो रेलखंड पर बकरी चरा रही थी. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गयी.

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप हथुआ-भटनी रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला रामपुर गांव निवासी बिकाऊ मियां की 40 वर्षीय पत्नी रुखसाना खातून है, जो रेलखंड पर बकरी चरा रही थी. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गयी. घटना की सूचना पर पहुंची श्रीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह भी रोज की भांति रुखसाना खातून करीब आधा दर्जन बकरियों को रेलखंड के किनारे चल रही थी. इस दौरान बथुआ बाजार स्टेशन की ओर से तेज गति से ट्रेन आ रही थी. बकरियों को देख चालक ने हॉर्न बजाया, तब अचानक बकरियां इधर से उधर होने लगी. इस दौरान रुखसाना खातून बकरियों को ट्रेन से कटने से बचाने के लिए गयी, तब तक ट्रेन की चपेट में आ गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर आसपास के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. वहां दो घंटे बाद पहुंची रेलवे पुलिस ने आनाकानी करते हुए शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया. इसके बाद स्थिति खराब ना हो, देखते हुए श्रीपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. जानकारी के मुताबिक रुखसाना खातून आस-पड़ोस के घरों में काम करके अपने दो पुत्र तथा एक पुत्री का पालन-पोषण करती थी. मृत रुखसाना खातून के दो पुत्र धनु मियां तथा सोहेल मियां बताये जाते हैं. वहीं पुत्री मुस्कान खातून है. अब घटना के बाद इन मासूमों की परवरिश की चिंता सता रही है. बड़े पुत्र धनु मियां के ऊपर भाई बहनों के अलावा घर की जिम्मेदारियां हो गयी हैं. इस घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार साहू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि नसीम अंसारी, सरपंच प्रतिनिधि अली हुसैन संहिता अन्य लोगों ने पहुंच कर मासूम बच्चों को सांत्वना दी. गांव के लोगों ने बताया कि मृत महिला रुखसाना खातून एक बहुत ही मिलनसार महिला थी, जिसकी मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें