11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे मंदिर की सुरक्षा को अनुमंडलाधिकारी ने परखा, तत्काल पुलिस बल उपलब्ध कराने की अनुशंसा

बिहार के प्रमुख धार्मिकस्थल में एक थावे में मां सिंहासनी मंदिर में सोमवार की सुबह से यूपी, नेपाल, बिहार के कई जिलों से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ की सूचना पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार मंदिर की सुरक्षा को देखने पहुंचे.

थावे. बिहार के प्रमुख धार्मिकस्थल में एक थावे में मां सिंहासनी मंदिर में सोमवार की सुबह से यूपी, नेपाल, बिहार के कई जिलों से भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ की सूचना पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार मंदिर की सुरक्षा को देखने पहुंचे. मंदिर के चौक पर से ही मंदिर तक रोड पूरी तरह से जाम रहा. सुरक्षा होमगार्ड के जवानों के हवाले था. मंदिर में पहुंचने की सूचना पर थावे थाना प्रभारी धीरज कुमार पहुंचे. भीड़ को कंट्रोल करने में जुट गये. मंदिर के गोलंबर से लेकर मंदिर के परिसर तक हजारों की संख्या में भक्तों की कतार लगी रही. जय माता दी के नारे गूंज रहे थे. दहकते सूर्यदेव का ताप भी भक्तों के हौसले को पस्त नहीं कर पा रहा था. मंदिर के परिसर में होमगार्ड के सुरक्षा से कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था. घंटों लोगाें को कतार में खड़ा होकर दर्शन करने पड़ रहे थे. मंदिर में चोरी की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है. सुरक्षा को लेकर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने थानेदार से बात करने के बाद एसपी के पास तत्काल प्रभाव से पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए अनुशंसा की. एसडीओ ने मंदिर के पुजारियों से बात की, तो पता चला कि 2001 के बाद से आज तक मंदिर की सुरक्षा कभी हटायी नहीं गयी थी. इस बार चुनाव में सुरक्षा कर्मियाें को हटा लिया गया. उधर, इस वर्ष के चैत नवरात्र को 10 गुनी भीड़ मंदिर में थी. भक्तों को संभालने के लिए शुक्रवार व सोमवार को कम से कम 50 सुरक्षाकर्मियों की जरूरत महसूस की जा रही है. मंदिर की सुरक्षा को लेकर एसडीओ के स्तर से 15 दिनों में तीन पत्र पुलिस कप्तान को भेजे जा चुके हैं. प्राइवेट एजेंसी भीड़ को कंट्रोल नहीं कर सकती है. प्राइवेट एजेंसी वाले सिर्फ कतार लगवा सकते हैं. लेकिन पुख्ता सुरक्षा की जरूरत है. मंदिर की दानपेटी से शनिवार की रात में चोरी की घटना में रात्रि प्रहरी जैकी कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों पर कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का दावा है कि चोरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से कर ली गयी है. चोरों में एक किशोर के भी शामिल होने की बात सामने आयी है. जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें