29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांखे खास में अगलगमी 15 घर जलकर हुए राख, 14 बकरियां भी जलने से मरीं

थाना क्षेत्र की सांखे खास पंचायत के सांखे-जमसड़ सड़क पर समुंद्रा टोले में बसे 15 लोगों के घर जलकर राख हो गये. लोग कुछ समझ पाते, तब तक हवा की थपेड़ों से आग की लपटों में विकराल रूप ले लिया तथा देखते ही देखते 15 लोगों के झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये.

उचकागांव. थाना क्षेत्र की सांखे खास पंचायत के सांखे-जमसड़ सड़क पर समुंद्रा टोले में बसे 15 लोगों के घर जलकर राख हो गये. लोग कुछ समझ पाते, तब तक हवा की थपेड़ों से आग की लपटों में विकराल रूप ले लिया तथा देखते ही देखते 15 लोगों के झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये. इस दौरान गांव के लक्ष्मण प्रसाद, जनक प्रसाद, विद्यावती देवी, जवाहिर प्रसाद, अमरजीत कुमार, अविता प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, राधेश्याम प्रसाद, कन्हैया बिन,जगदीश प्रसाद, सुनील प्रसाद, सरस्वती देवी, रघुनाथ प्रसाद,रामजी प्रसाद तथा सुमंत प्रसाद के घर में रखे हुए चावल आटा गेहूं धान बर्तन बिछावन खाना बनाने के समान कपड़ा सहित कीमती सामान भी जलकर राख हो गए. वहीं गांव की ही प्रभावती देवी, जनक प्रसाद तथा विद्यावती देवी की 14 बकरियां भी आग से झुलस गयीं. इससे बकरियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बीडीओ कुमार प्रशांत तथा सीओ विकेश कुमार ने पहुंचकर लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली. अधिकारियों ने अग्निपीड़ितों को जल्द रहस्य सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधि के द्वारा अग्निपीड़ितों को तत्काल भोजन के प्रबंध करने के साथ-साथ आवश्यक प्रबंध कराया गया है.

मुंजा गांव में लगी भीषण आग में तीन घर जले : बैकुंठपुर.

थाने के मुंजा गांव में बुधवार की दोपहर तेज पछिया हवा के बीच अगलगी की घटना हुई. घटना में तीन घर जलकर राख हो गये. अगलगी में घर का अनाज, वस्त्र, बिछावन, बर्तन, नगदी, गहना, जलावन तथा मवेशियों का चार सहित करीब चार लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान है. अग्निपीड़ित परिवार में भगवान सहनी, उपेंद्र सहनी व लगनी देवी शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया कि बिजली के तार से हुई शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना हुई है. बताया कि बुधवार की दोपहर करीब एक बजे गांव में आग की तेज लपटें उठने लगीं. देखते-देखते पूरे गांव में आग पसर गया. उसके बाद अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग अपने-अपने घरों से सामान बाहर निकलने लगे. घटना की सूचना तत्काल बैकुंठपुर थाना स्थित अग्निशमन दल को दी गयी. सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाने से अग्निशमन दल सोनु कुमार के नेतृत्व में मुंजा गांव के लिए रवाना किया गया. उधर ग्रामीण भी अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन तेज हवा के बीच आग की लपटे शांत नहीं हो पा रही थी. सीओ गौतम कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अग्निपीड़ित परिवारों को नियमानुसार राहत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें