गोपालगंज. कटेया प्रखंड के घुर्नाकुंड में खनुआ नदी में प्रतिदिन सैकड़ाें ट्रॉली बालू की अवैध खुदाई माफिया कर रहे. बालू माफियाओं के द्वारा बालू के खेल को पूरे दबंगता के बल पर की जा रही है. लोगों का आरोप है कि बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने में अधिकारी कतराते हैं. खनन विभाग की टीम के पहुंचने के पहले माफिया भाग जाने में सफल रहते हैं. अवैध खनन की खबर मिलने पर डीएम मो मकसूद आलम ने खनन विभाग की टीम गठित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. डीएम के आदेश पर जिला खान पदाधिकारी बलवंत कुमार ने खनन निरीक्षक के नेतृत्व में टीम भेजा. टीम के पहुंचने के पहले माफिया जेसीबी और ट्रॉली लेकर भाग चुके थे. अवैध खनन को देख कर अधिकारी भी हैरत में पड़ गये. माफियाओं के बारे में जानकारी जुटाकर विभाग कार्रवाई की तैयारी में हैं. वहीं बगल में चल रहे ईट्ट भट्ठे की जांच की. उसके यहां राॅयल्टी जमा मिला. जबकि स्थानीय लाेगों ने बताया कि नदी के उस पार यूपी और इस बार बिहार है. दोनों प्रदेशों के बालू माफिया बालू का खनन करते हैं. कई बार बालू के खनन को लेकर टकराव भी होता रहा है. इस बार बालू माफिया अपने सेटिंग व बाहुबल के बल कर सैकड़ों ट्रॉली बालू का खनन सुबह पांच बजे से देर शाम तक करा रहे हैं. बालू माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी में खनन विभाग जुटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है