35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत सरकार से पेटेंट हुई युवा वैज्ञानिक विजय शंकर की ड्रोन तकनीक

जिले के कटेया प्रखंड के पटखौली की धरती से निकला सितारा आज विज्ञान के क्षितिज पर चमचमा रहा है. इस गांव के निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल ब्रजनाथ द्विवेदी के बेटे युवा वैज्ञानिक विजय शंकर द्विवेदी द्वारा तैयार की गयी ड्रोन तकनीकी पर पूरे हिंदुस्तान को गर्व है.

पंचदेवरी. जिले के कटेया प्रखंड के पटखौली की धरती से निकला सितारा आज विज्ञान के क्षितिज पर चमचमा रहा है. इस गांव के निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल ब्रजनाथ द्विवेदी के बेटे युवा वैज्ञानिक विजय शंकर द्विवेदी द्वारा तैयार की गयी ड्रोन तकनीकी पर पूरे हिंदुस्तान को गर्व है. कानपुर आइआइटी से एयरोस्पेस से पीएचडी करने के दौरान चार वर्षों पूर्व विजय शंकर ने सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला ड्रोन मराल-2 तैयार किया था. खास बात यह है कि इस तकनीक को भारत सरकार द्वारा पेटेंट कर लिया गया है. 20 साल की अवधि के लिए पेटेंट अनुदत्त कर केंद्र सरकार ने युवा वैज्ञानिक को संबंधित प्रमाणपत्र प्रदान किया है. विजय शंकर द्विवेदी की इस उपलब्धि से गोपालगंज की मिट्टी भी गौरवान्वित हुई है. अद्भुत तकनीक से बनाये गये पहले मानव रहित सोलरयान की चर्चा पूरी दुनिया में है. इस तकनीक की शुरुआत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक क्रांति मानी जा रही है. खास बात यह भी है कि इससे संबंधित तकनीक डिफेंस कॉरिडोर तथा रक्षा उत्पाद बनाने वाली देश की विभिन्न कंपनियों के लिए कारगर साबित होगी. विजय शंकर द्विवेदी के चाचा व समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कानपुर आइआइटी से पीएचडी करने के बाद विजय शंकर इंग्लैंड के क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि ले रहे हैं. कई आधुनिक तकनीकों के रिसर्च में जुटे हुए हैं. युवा वैज्ञानिक विजय शंकर को सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. पिछले वर्षों तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ देश के कई बड़े वैज्ञानिकों ने भी सौर ऊर्जा व बैटरी से संचालित इस ड्रोन का जायजा लिया था तथा इसकी तकनीक की सराहना की थी. इससे पूर्व गृह मंत्री अमित शाह तथा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर इस अद्भुत ड्रोन के निर्माण को लेकर विजय शंकर को डिफेंस कॉरिडोर के बादशाह से सम्मानित किया गया. यह सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला ड्रोन (मानव रहित सोलरयान) है, जिसे विजय शंकर ने विशेष रूप से सेना के लिए तैयार किया है. इसकी लंबाई लगभग पांच मीटर है तथा यह लगभग 15 किलोग्राम के भार को आसानी से ऊपर लेकर अधिकतम दो सौ किमी तक जा सकता है. यह 12 से 18 घंटे तक लगातार ऊपर उड़ सकता है. हवाई निरीक्षण के साथ-साथ विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में यह काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इसका नाम मराल-2 दिया गया है. इससे पूर्व कानपुर आइआइटी से ही बीटेक करने के क्रम में विजय शंकर व उनकी टीम ने मराल-1 तैयार किया था, जिसमें संशोधन कर बाद में मराल-2 तैयार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें