11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा तस्कर के घर छापेमारी में नौ लाख रुपये बरामद, उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई

उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को विशंभरपुर थाने के बलिवन रायमल गांव में गांजा तस्कर भगत यादव के घर छापेमारी की. छापेमारी में उत्पाद टीम ने तस्कर के घर से नौ लाख एक हजार छह सौ रुपये कैश बरामद किये. हालांकि, गांजा तस्कर फरार हो चुका था. कार्रवाई की पुष्टि करते हुए उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर भगत यादव ने अपने घर में तहखाना बनाकर गांजे की बड़ी खेप लाकर रखी है.

उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को विशंभरपुर थाने के बलिवन रायमल गांव में गांजा तस्कर भगत यादव के घर छापेमारी की. छापेमारी में उत्पाद टीम ने तस्कर के घर से नौ लाख एक हजार छह सौ रुपये कैश बरामद किये. हालांकि, गांजा तस्कर फरार हो चुका था. कार्रवाई की पुष्टि करते हुए उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर भगत यादव ने अपने घर में तहखाना बनाकर गांजे की बड़ी खेप लाकर रखी है.

सूचना मिलते ही उत्पाद इंस्पेक्टर आर्यन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान गांजा तस्कर के घर की तलाशी ली गयी, जिसमें एक तहखाना मिला. हालांकि, उसमे गांजा स्टॉक नहीं था.

पुलिस ने शक के आधार पर अलमारी की तलाशी ली, जिसमें अलग-अलग बंडलों में रखे गये नौ लाख एक हजार छह सौ रुपये बरामद किये गये. रुपये मिलने पर उत्पाद अधीक्षक ने डीएम अरशद अजीज को सूचना दी. डीएम ने एसपी को मामले में जांच व कार्रवाई के लिए स्थानीय थानों को भेजने का निर्देश दिया.

Also Read: तिलक चढ़ाने आये लड़की के भाई की हत्या, दो युवकों की हालत गंभीर

मौके पर पहुंचे कुचायकोट के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी व विशंभरपुर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार की मौजूदगी में रुपयों की गिनती हुई. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि विशंभरपुर थाने की पुलिस को बरामद रुपये जांच व कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें