गोपालगंज : मांझागढ़ थाने के लंगटू हाता गांव में एक सौतेले भाई ने अपनी ही बहन का अपहरण कर उसे ऑरकेस्ट्रा में बेच दिया. किसी तरह वहां से भाग कर आयी किशोरी ने जब आपबीती अपनी मां को बतायी, तो मां ने इस मामले में केस दर्ज करा दिया. बताया जाता है कि लंगटू हाता गांव में एक भाई ने अपनी ही सौतेली बहन का पहले अपहरण कर लिया,
फिर पैसों के लालच में उसे एक ऑरकेस्ट्रा में बेच दिया. इधर, परिवार के लोग गायब किशोरी को ढूंढ़ते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. मामला तब सामने आया जब किशोरी ऑरकेस्ट्रा संचालक के चंगुल से फरार हो कर घर पहुंची. घर पहुंचने पर उसने अपनी मां को पूरी आपबीती बतायी, तब मां गायत्री देवी ने इस मामले में केस दर्ज कराया है.