Advertisement
जाम ने रोकी शहर की रफ्तार
गोपालगंज : दिन के एक बजे थे. आसमान से बारिश की बूंदें टपक रही है़ हवा की रफ्तार भी सामान्य दिनों की अपेक्षा तेज थी. सड़कों पर पानी जम चुका है़ आसमान से टपकती बूंदों के बीच सैकड़ों लोग आगे बढ़ने की बाट जोह रहे थे. हर शख्स भागने के लिए जल्दी में था, लेकिन […]
गोपालगंज : दिन के एक बजे थे. आसमान से बारिश की बूंदें टपक रही है़ हवा की रफ्तार भी सामान्य दिनों की अपेक्षा तेज थी. सड़कों पर पानी जम चुका है़ आसमान से टपकती बूंदों के बीच सैकड़ों लोग आगे बढ़ने की बाट जोह रहे थे. हर शख्स भागने के लिए जल्दी में था, लेकिन भागे तो कैसे, जाम ने इनका रास्ता रोक रखा है़ मंगलवार को शहर का यह नजारा था जहां जाम ने न सिर्फ शहर की रफ्तार पर विराम लगा दिया, बल्कि इसमें फंसे लोग परेशान रहे़ हो रही बारिश के बीच शहर का अधिकांश हिस्सा जाम की जद में रहा़
जाम का सर्वाधिक प्रभाव जंगलिया चौराहे से लेकर पोस्ट आफिस चौक तक रहा़ इसके अलावा आंबेडकर चौक, हाॅस्पिटल रोड, पुरानी रोड और जादोपुर रोड में भी जाम अपना नजारा दिखा गया़ जाम से निबटने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह विफल रही़ शहर में तैनात ट्रैफिक जवान बारिश के कारण नजर नहीं आये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement