28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल का भुगतान ऑन स्पॉट भी

पहल. बिजली कंपनी ने शुरू करायी ऑन स्पाॅट बिलिंग, मिलेगी सहूलियत गोपालगंज : ससमय बिल उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग ऑन स्पॉट बिलिंग अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत उपभोक्ताओं को हाथों हाथ बिजली बिल प्राप्त हो जायेगा. यह योजना शुरू कर दी गयी है़ बिजली बिल भी निकाला जा रहा है. इसके […]

पहल. बिजली कंपनी ने शुरू करायी ऑन स्पाॅट बिलिंग, मिलेगी सहूलियत

गोपालगंज : ससमय बिल उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग ऑन स्पॉट बिलिंग अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत उपभोक्ताओं को हाथों हाथ बिजली बिल प्राप्त हो जायेगा. यह योजना शुरू कर दी गयी है़ बिजली बिल भी निकाला जा रहा है. इसके लिए पूरे जिले के उपभोक्ताओं को तीन सेक्शनों में बांटा गया है.
पहला सेक्शन आरएपीडीआरपी है, जो गोपालगंज और बरौली शहर के उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध करायेगा. दूसरे सेक्शन में आइपीडीएस है, जो मीरगंज और कटेया शहर के लिए बिलिंग करेगा. शेष क्षेत्रों की बिलिंग का जिम्मा आरआरएफ को दिया गया है. इसके तहत कार्यकारी एजेंसी के वर्कर मीटर रीडिंग मशीन से हाथों हाथ उपभोक्ता को बिजली बिल देंगे. उपभोक्ता चाहे तो बिल का भुगतान भी उसी समय कर सकता है.
42 हजार बिल से हैं वंचित : जिले में 42 हजार से अधिक उपभोक्ता बिल से वंचित हैं. आज तक बिल आया ही नहीं है. उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर काट घर बैठ गये हैं, लेकिन उन्हें बिजली बिल प्रपत्र प्राप्त न हो सका है.
11 करोड़ वसूली का लक्ष्य : जिले में बिजली राजस्व वसूली का लक्ष्य 11 करोड़ है. अब तक महज ढाई करोड़ रुपये की वसूली हो पायी है. मार्च को छोड़ कर अन्य माह में वसूली के मामले में विभाग लक्ष्य से काफी पीछे है.
एक नजर में बिजली उपभोक्ता व लक्ष्य
कुल उपभोक्ता – 3 लाख 18 हजार
बिल प्रपत्र से वंचित – 42 हजार लगभग
ऑन स्पॉट बिलिंग के लिए सेक्शन –तीन
प्रति माह वसूली का लक्ष्य – 11 करोड़
प्रति माह औसतन वसूली – 6.5 करोड़
हथुआ में स्पॉट बिलिंग में संशोधन
बिजली कंपनी ने स्पॉट बिलिंग सेवा में संशोधन किया है. रीडिंग के साथ ही घर के लोड भी स्पॉट बिलिंग सेवा के विकल्प में डालना अनिवार्य हो गया है. इसके बाद रीडिंग व निर्धारित लोड से अधिक उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं का बिल लोड के अनुसार बन रहा है. हथुआ के जेइ फिरोज अंसारी ने बताया कि लोड से अधिक बिजली उपभोग कर रहे उपभोक्ता अपना लोड बढ़वा लें, नहीं तो स्पॉट बिलिंग से हुई लोड की जानकारी के अनुसार उन पर कार्रवाई की जायेगी.
बिजली तो सुधरी, नहीं सुधरा बिल
मीरगंज पावर सब स्टेशन अंतर्गत बिजली में सुधार तो कर दिया गया, लेकिन आज भी बिजली विपत्र में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. पावरकट की समस्या दूर हो गयी है, लेकिन स्पॉट बिलिंग से उपभोक्ता संतुष्ट नहीं हैं. उपभोक्ताओं को बिजली विपत्र सुधार के लिए फ्रेंचाइजी व कंपनी के कार्यालय में दौड़ना पड़ रहा है. एसडीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि 100 में मात्र पांच प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिल विभिन्न कारणों से गलत आ रहा है. 95 प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिल सही है.
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता प्रतिमाह निर्धारित लोड व यूनिट से अधिक बिजली उपभोग कर रहे हैं. इसको लेकर कंपनी द्वारा बिल बना कर भेजा जा रहा है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील कि निर्धारित लोड व यूनिट के हिसाब से ही अपने घर में बिजली की खपत करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें