भोरे : सोमवार की देर रात घर में घुसे एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक को गंभीर स्थिति में भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया. गोपालगंज से भी उसे गोरखपर रेफर कर दिया गया. पुलिस घायल युवक के बयान पर मामले की जांच कर रही है.
घटना भोरे थाना क्षेत्र के दयालछापर गांव की बतायी गयी है. सोमवार की देर रात लगभग 12 बजे दयालछापर गांव का युवक किताबुद्दीन मियां अपने घर से निकल कर गांव के ही अशोक राम के घर में घुस गया. घर के लोगों ने पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान गरदन पर दाब से वार कर दिया गया. पुलिस को दिये बयान में किताबुद्दीन ने बताया कि वह अशोक राम के घर के पास से गुजर रहा था कि उसे देखते अशोक ने उस पर दाब से हमला कर दिया. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि घायल के बयान पर दयालछापर गांव के अशोक राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.