गोपालगंज : शहर के थावे रोड में टायर कारोबारी का गला रेतकर भाई व भतीजे ने 1.30 लाख रुपये लूट लिये. घायल कारोबारी कुचायकोट के अमवा विजयीपुर निवासी नसरुद्दीन सिद्दीकी की हालत गंभीर है. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नसरुद्दीन सिद्दीकी रविवार को अपने घर से दुकान आ रहे थे. रास्ते में उनके भाई असदुल्लाह सिद्दीकी व भतीजे ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी.
बीच-बचाव पर भागने के दौरान दोनों ने पकड़ लिया और चाकू से गला रेत डाला. आसपास के लोगों ने लहूलुहान कारोबारी को सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. सदर अस्पताल पहुंचे नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने घायल के परिजनों से पूछताछ करने के बाद उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं, दोनों आरोपितों ने भी मारपीट कर सिर फोड़ने का आरोप लगाया है. टायर कारोबारी को चाकू लगने की सूचना मिलते ही शहर के कारोबारी