सीजेएम कोर्ट में नगर थानाध्यक्ष व दारोगा के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement
हुजूर! पुलिस ने खड़ा होकर तोड़वा दी दीवार
सीजेएम कोर्ट में नगर थानाध्यक्ष व दारोगा के खिलाफ केस दर्ज भोरे : हुजूर! पुलिस ने खड़ा होकर दीवार को तोड़वा दिया. बार-बार यह कहने के बाद की मामला कोर्ट में लंबित है. यह सुन कर पुलिस ने घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. खौफ का माहौल पैदा किया गया. सीजेएम राम अवध प्रसाद […]
भोरे : हुजूर! पुलिस ने खड़ा होकर दीवार को तोड़वा दिया. बार-बार यह कहने के बाद की मामला कोर्ट में लंबित है. यह सुन कर पुलिस ने घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. खौफ का माहौल पैदा किया गया. सीजेएम राम अवध प्रसाद के कोर्ट में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय और थाने के दारोगा आरएन पटेल के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए सरेयां वार्ड नंबर 13 के मनोज कुमार सिंह ने यह आरोप लगाया है.
पीड़ित ने कहा है कि दारोगा आरएन पटेल दरवाजे पर आकर विवादित जमीन को रेणु कुंवर के पक्ष में खाली करने का दवाब बनाने लगे. उस जमीन को लेकर कोर्ट में केस चलने की बात कहने पर उन्हें एक कमरे में बंद कर उनके दीवार को तुड़वा दिया गया. उन्होंने दीवार तोड़ने के लिए कोर्ट का आदेश प्राप्त होने के संबंध में जब पूछताछ की,
तो उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर 35 हजार रुपये नकद व करीब 50 हजार के आभूषण की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में थाना पर शिकायत करने जाने पर गाली गलौज कर उन्हें भगा दिया गया. मामले को लेकर केस दर्ज कराया गया है. वहीं नगर थानाध्यक्ष बालेश्वर राय ने इस आरोप को पूरी तरह से बे बुनियाद बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement