हथुआ : हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह फरहदवा गांव के समीप एक सिटी राइड बस व बोलेरो के आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. दो की स्थिति नाजुक देख गोरखपुर के लिए रेफर किया गया. इस घटना में पेउली गांव के बोलेरो ड्राइवर 38 वर्षीय अजीत सिंह तथा मोहनपुरा गांव के 65 वर्षीय
Advertisement
सिटी राइड व बोलेरो की भिड़ंत, दो की मौत
हथुआ : हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह फरहदवा गांव के समीप एक सिटी राइड बस व बोलेरो के आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. […]
सिटी राइड व बोलेरो की…
परसन चौधरी की मौके पर मौत हो गयी. वहीं घायलों में खेमनटोला गांव के गंगा सिंह, यूपी के कुशीनगर रामकोला के सुदर्शन कुशवाहा, ओटनी पट्टी गांव के संतोष कुमार यादव तथा मीरगंज हरखौली गांव के प्रदीप यादव, कुटाई महतो, बलिस्टर यादव, रामजीत महतो, पवन सिंह, मीरगंज के अमरनाथ गुप्ता तथा मोहनपुरा गांव के भरत चौधरी सहित 15 लोग शामिल हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मीरगंज के हरखौली गांव से सिटी राइड बस से खैरटिया के मिश्रौली गांव में बरात गयी थी. वहीं कुसौंधी के मोहनपुरा गांव के ब्रह्मा चौधरी के पुत्र की बरात बोलेरो से सीवान के खालिसपुर गांव गयी थी. दोनों बरात वापस अपने गांव लौट रही थी. इसी दौरान हथुआ-कुसौंधी मुख्य मार्ग पर फरहदवा गांव के समीप सिटी राइड बस व बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. बोलेरो में सवार भरत चौधरी तथा जगदीश पांडेय की स्थिति नाजुक बनी हुई है. इनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. सिटी राइड का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद, इंस्पेक्टर विमल कुमार, मीरगंज के थानाध्यक्ष बीपी आलोक हथुआ अस्पताल पहुंचे तथा सभी घायलों को एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के लिए भेजा. घटना सिटी राइड के चालक के आंख झपकने से बतायी जाती है.
15 लोगों की स्थिति गंभीर,दो की स्थिति नाजुक, रेफर
सीवान के खालिसपुर व खैरटिया के मिश्रौली से वापस लौट रही थी बरात
एसडीपीओ सहित पुलिस बल ने अस्पताल में पहुंच कर लिया जायजा
ड्राइवर के आंख झपकने से हुई दुर्घटना, मची चीख-पुकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement