गोपालगंज : कुचायकोट थाने के चकहसना गांव में महिला को महिला को तेजाब पिला कर फंदे पर लटकाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपितों को मंगलवार को जेल भेज दिया. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को न्यायालय में लाया गया था. इस कांड में नामजद तीन अन्य आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की है. फरार आरोपितों के विरुद्ध कुचायकोट पुलिस वारंट लेने की तैयारी में है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चकहसना गांव के नितिन कुमार व राहुल पड़ित से पूछताछ करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. वहीं, फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना में शामिल किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जायेगा.
मंगलवार को भी पुलिस ने की पूछताछ : चकहसना गांव में हुई घटना के बाद मंगलवार को भी पुलिस ने पीड़ित महिला और उसके परिजनों से पूछताछ की है.
पीड़ित महिला ने सोमवार की शाम दुबारा आरोपितों पर हमला करने की बात कही है. उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है. पीड़िता ने कहा कि आरोपितों के द्वारा पुलिस से शिकायत नहीं करने की धमकी दी गयी. शिकायत करने पर दुबारा जान से मारने का प्रयास किया गया.