इंजीनियर की मौत से नाराज लोगों ने दोपहर तक किया प्रदर्शन
Advertisement
सात घंटे तक लगातार जाम रहा नेशनल हाइवे
इंजीनियर की मौत से नाराज लोगों ने दोपहर तक किया प्रदर्शन कुचायकोट : कुचायकोट में इंजीनियर की मौत के बाद नेशनल हाइवे सात घंटे तक जाम रहा. मौत से गुस्साये लोगों ने एनएच निर्माण कंपनी व एनएचएआइ के अभियंता पर निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हादसे का जिम्मेदार बताया. हाइवे पर आगजनी […]
कुचायकोट : कुचायकोट में इंजीनियर की मौत के बाद नेशनल हाइवे सात घंटे तक जाम रहा. मौत से गुस्साये लोगों ने एनएच निर्माण कंपनी व एनएचएआइ के अभियंता पर निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हादसे का जिम्मेदार बताया. हाइवे पर आगजनी कर शव के साथ प्रदर्शन किये जाने के कारण सुबह से दोपहर दो बजे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. दिल्ली व बंगाल से आनेवाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
इधर, सदर एसडीओ शैलेश दास, एसडीपीओ मनोज कुमार जाम हटाने के लिए सुबह से मशक्कत कर रहे थे. सड़क जाम कर हंगामा कर रहे लोग पीड़ित परिवार को मुआवजा और निर्माण कंपनी पर प्राथमिकी करने की मांग पर अड़े थे. अधिकारियों ने उनकी मांग को मानते हुए दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करने का आश्वासन दिया.
परिजनों के बयान पर पिकअप चालक पर प्राथमिकी हुई, जबकि दूसरी प्राथमिकी के लिए निर्माण कंपनी व एनएचएआइ के विरुद्ध लिखित आवेदन लिया गया. निर्माण कंपनी पर कार्य के दौरान सावधानी का बोर्ड, डायवर्सन की चिह्न, उड़ती धूल से बचने के के लिए पानी गिराने आदि नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं,
स्थानीय विधायक ने मामले में बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्रवाई की मांग की है.
कुचायकोट के करमैनी गाजी निवासी मृतक इंजीनियर राहुल कुमार सिंह के परिजनों ने कहा कि डेढ़ साल पहले भी भाई राहुल कुमार की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी. इसके पहले सबसे छोटे भाई की बचपन में ही मौत बीमार के कारण हो गयी थी. परिवार के तीन भाइयों की मौत से लोग सदमे में थे. मृतक इंजीनियर की मां निर्मला देवी कैंसर से पीड़ित है. इसलिए बेटे की मौत की सूचना परिजनों ने नहीं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement