गोपालगंज : जिले में कालाजार की रोकथाम के लिए अब तक की एक्टिविटी और प्रभावी तरीके से कैसे कार्य किया जाये, इसके लिए पीएमओ से गठित नेशनल एडवाइजरी कमेटी गोपालगंज पहुंची. कालाजार से जुड़ी प्रत्येक गतिविधियों पर घंटों मंथन किया गया. एसएन धर्म सतु, आरके दास गुप्ता के नेतृत्व में 12 सदस्यीय अधिकारियों की टीम शनिवार को सदर अस्पताल पहुंची.
कमेटी के अधिकारियों ने सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, डीएमओ डॉ चंद्रिका प्रसाद एवं अन्य अधिकारियों के साथ जिले में कालाजार रोगियों की संख्या से लेकर इसके बढ़ते प्रभाव को लेकर घंटों चर्चा की.