27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी : तपने लगी धरती हांफने लगी जिंदगी

अगले सप्ताह बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज अधिकतम तापमान 40.1 व न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस गोपालगंज : मौसम का मिजाज बदलने लगा है. धूप की तल्खी से जनजीवन को सिमटने लगा है. धरती के तपने के साथ ही लोग गरमी से हलकान होने लगे हैं. शुक्रवार को सुबह का वक्त बीतने के साथ ही […]

अगले सप्ताह बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज

अधिकतम तापमान 40.1 व न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस
गोपालगंज : मौसम का मिजाज बदलने लगा है. धूप की तल्खी से जनजीवन को सिमटने लगा है. धरती के तपने के साथ ही लोग गरमी से हलकान होने लगे हैं. शुक्रवार को सुबह का वक्त बीतने के साथ ही लोग सिर छिपाने की जगह तलाशने में जुट गये. टपकते पसीने के साथ लोगों की जिंदगी हांफने लगी है. तापमान में वृद्धि का दौर जारी है, तो धरती व आसमान से जनजीवन पर कहर बरप रहा है. सुबह 10 बजे के बाद से लेकर शाम 6 बजे तक घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
शुक्रवार को स्कूल के बच्चे धूप में तपते हुए घर पहुंचे. इसके बावजूद सामान्य कार्य के लिए शहर आनेवाले लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. लोग पेड़ के नीचे धूप से बचने को शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं. गरमी बढ़ने के साथ ही रोगों का आक्रमण भी होने लगा है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.1 तथा न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उतर की ओर से हवा चलती रही. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय कि मानें,
तो अगले दो दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ बनेगा और उसका असर मंगलवार से यहां भी होने के आसार हैं. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है.
पानी पीने लगा पाताल, लोग होने लगे बेहाल : गरमी बढ़ने के साथ ही पानी भी पाताल की ओर भागने लगा है. जल स्तर में गिरावट के कारण चापाकल से पानी निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. इतना ही नहीं मोटर से भी पानी लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. कई स्थानों पर चापाकल से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं टपकता है. शहरी क्षेत्र में जल संकट के आसार बनने लगे हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में तालाबों का जल स्तर नीचे उतरने लगा है.
बिजली भी लगा रही करेंट : एक ओर बढ़े तापमान से जनजीवन बेहाल है, तो बिजली की स्थिति से लोगों को करेंट-सा लग रहा है. बिजली की आपूर्ति बाधित रह रही है. शहरी क्षेत्र में तो कुछ स्थिति ठीक भी है.
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आती भी है, तो लो वोल्टेज के कारण कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है. बिजली चालित उपकरण बेकार हो गये हैं. पंखा से हवा निकलने के बदले सिर्फ उसे देखा जा सकता है. फ्रीज, कूलर समेत अन्य उपकरण भी लो वोल्टेज के कारण किसी काम के नहीं रह गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें