दुस्साहस. आंगन में बाउंड्री कराने को लेकर हुआ विवाद
Advertisement
खूनी झड़प में आठ घायल
दुस्साहस. आंगन में बाउंड्री कराने को लेकर हुआ विवाद जादोपुर : जादोपुर थाना क्षेत्र के मौजे जादोपुर गांव में गुरुवार की दोपहर आंगन में बाउंड्री कराने के दौरान खूनी झड़प हो गयी. घटना में चार महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. बुजुर्ग महिला […]
जादोपुर : जादोपुर थाना क्षेत्र के मौजे जादोपुर गांव में गुरुवार की दोपहर आंगन में बाउंड्री कराने के दौरान खूनी झड़प हो गयी. घटना में चार महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. बुजुर्ग महिला और उसकी बहू की हालत गंभीर बनी है. पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अजय पंडित के घर में बाउंड्री कराने का लिए काम चल रहा था. इस दौरान गणेश शर्मा व अशोक शर्मा सहित चार-पांच लोगों ने विरोध स्वरूप धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में अजय पंडित, अमित कुमार, मिंकू कुमार घायल हो गये. बेटों को बचाने पहुंची 70 वर्षीया सूर्यमुखी देवी, मुन्ना देवी, बिंदा देवी को भी फरसे से हमला कर घायल कर दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष से भी गणेश शर्मा, अशोक शर्मा सहित तीन लोग घायल हैं. सूचना पाकर थानाध्यक्ष विजय कुमार ओझा ने दोनों पक्षों के मामले की जांच करने के बाद घायलों का फर्द बयान लिया. घटना में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement