गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड की संगवाडीह पैक्स के प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी बबन मिश्र ने दिया है. गोपालपुर के थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच और कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है. डीसीओ के आदेश के बाद संगवाडीह पैक्स में गड़बड़ी करनेवाले प्रबंधक और अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बता दें कि संगवाडीह पैक्स के प्रबंधक चइलवा गांव के रहनेवाले स्व कपीलदेव राय के
पुत्र नरेंद्र राय के द्वारा पैक्स के सभी रिकाॅर्ड को अपने कब्जे में कर लिया गया है. इसके कारण पैक्स का ऑडिट भी नहीं हो सका. डीसीओ की तरफ से नोटिस भेजते हुए आदेशित किया गया कि संयुक्त निबंधक सारण के आदेश के आलोक में तत्काल प्रभाव से 17 फरवरी तक पैक्स का अंकेक्षण करा लिया जाये. इसके बाद भी उनके द्वारा न तो अंकेक्षण कराया गया न ही रिकॉर्ड सौंपा गया. इस बीच पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश राय ने विभाग को लिखित आरोप पत्र सौंपते हुए बताया कि चुनाव ढाई वर्ष पूर्व कराया गया
पैक्स का कागजात उनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने तथा प्रभार नहीं देने के कारण न तो धान की खरीदारी किसानों से की जा रही है और न ही खाद-बीज का लाभ किसानों को मिल रहा है. ऐसे स्थिति में किसान सफर कर रहे हैं. इस आरोप को देखते हुए डीसीओ ने गोपालपुर के थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा है.