14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी बढ़ेगी गरमी, दो दिनों में 45 तक जायेगा पारा

गोपालगंज : गोपालगंज में बुधवार की सुबह कड़ी धूप से शुरू हुई. जिले का अधिकतम तापमान 42 के पार हो गया. दो दिनों में पारा 45 डिग्री तक पार कर सकता है. जिस तरह से पछुआ हवा ने गरमी बढ़ायी है, तापमान में वृद्धि होती रहेगी. सुबह में जिस तरह से धूप ने लोगों को […]

गोपालगंज : गोपालगंज में बुधवार की सुबह कड़ी धूप से शुरू हुई. जिले का अधिकतम तापमान 42 के पार हो गया. दो दिनों में पारा 45 डिग्री तक पार कर सकता है. जिस तरह से पछुआ हवा ने गरमी बढ़ायी है, तापमान में वृद्धि होती रहेगी. सुबह में जिस तरह से धूप ने लोगों को परेशान किया, उसे देख दोपहर तक लगा की मई-जून की गरमी आ गयी.

दोपहर में घर से बाहर सड़क पर निकलनेवाले हर व्यक्ति का चेहरा किसी-न-किसी तरह से ढंका था. मौसम विशेषज्ञों के 1986 से उपलब्ध आंकड़ों में तीसरी बार ऐसा मौका है जब अप्रैल में तापमान के तेवर इतने तल्ख हुए हैं. रात में भी गरमी के तेवर बढ़े हुए हैं. बुधवार की सुबह 10-11 बजे तक लोग पसीने से तरबतर दिखे. जंगलिया चौक, घोष मोड़, सिनेमा रोड, पुरानी बाजार में जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल था. चिलचिलाती धूप ने लोगों का बाहर निकलना दूभर कर दिया.

दिन में तापमान ने 1.8 डिग्री की छलांग लगायी और 40.8 डिग्री से बढ़ कर 42.6 सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 24.9 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक डाॅ एसएन पांडेय की मानें, तो आनेवाले एक दो दिनों में रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 45 तक पहुंचने के आसार हैं. इसके पूर्व 2010 और 2016 में 40 से अधिक पारा दर्ज किया गया है.1986 से अन्य वर्षों में 26 अप्रैल को इतना अधिक तापमान कभी नहीं रहा.

शुरू हो गये गरमी के तेवर : शहर का मौसम पर ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है. आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि 10 से 12 दिन पहले ही शहर तेज गरमी से झुलसने लगा है. अमूमन मई के दूसरे सप्ताह में पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंचता था. 2011 में 29 अप्रैल को 40.8, 2013 में 30 अप्रैल को 39.0 और 2014 में 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था. विगत तीन वर्षों से तापमान 16 से 20 अप्रैल को ही 40 के आसपास या पार पहुंचने लगा है. न्यूनतम तापमान में भी यह बदलाव देखने को मिल रहा है. अप्रैल का दूसरा सप्ताह बीतते ही रात का तापमान 22 और 24 के बीच पहुंच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें