कहीं इंसुलेटर फटा, तो कहीं तार पर गिरे पेड़
Advertisement
तेज आंधी-पानी से 12 घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति
कहीं इंसुलेटर फटा, तो कहीं तार पर गिरे पेड़ कुचायकोट और शहर के फीडर 2 को अधिक क्षति गोपालगंज : रविवार की मध्य रात्रि आये आंधी-पानी में जिला की बिजली गुल हो गयी. तेज आंधी-पानी के कारण कई प्रखंडों की विद्युत आपूर्ति जहां प्रभावित हुई, वहीं आधा शहर भी प्रभावित रहा. कुचायकोट प्रखंड में 11 […]
कुचायकोट और शहर के फीडर 2 को अधिक क्षति
गोपालगंज : रविवार की मध्य रात्रि आये आंधी-पानी में जिला की बिजली गुल हो गयी. तेज आंधी-पानी के कारण कई प्रखंडों की विद्युत आपूर्ति जहां प्रभावित हुई,
वहीं आधा शहर भी प्रभावित रहा. कुचायकोट प्रखंड में 11 हजार वोल्ट के तार पर कई जगह पेड़ गिर गये, वहीं कई इंसुलेटर फट गये. इसके कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गयी.
यहां विभाग के प्रयास के बाद सोमवार की दोपहर आपूर्ति बहाल की जा सकी. सबसे बुरा हाल शहर के फीडर 2 का रहा. आंधी के बाद रविवार की रात्रि एक बजे से सोमवार की शाम चार बजे तक शहर में आपूर्ति पूरी तरह बंद रही. मांझा, बरौली, सिधवलिया ओर बैकुंठपुर में भी आंधी और पानी ने विद्युत आपूर्ति पर आंशिक प्रभाव डाला. यहां भी सुबह आठ बजे तक बिजली ठप रही.
विद्युत व्यवस्था
सोमवार को बिजली आपूर्ति चार घंटे
बिजली बाधित रविवार रात्रि एक बजे से सोमवार शाम चार बजे तक
प्रभावित उपभोक्ता 1. 80 लाख
क्या कहता है विभाग
आंधी के कारण इंसुलेटर फटने और बिजली के तार पर पेड़ गिर जाने के कारण आपूर्ति ठप रही. युद्ध स्तर पर कार्य करा के व्यवस्था ठीक कर ली गयी है.
कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement