21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की इलाज के दौरान मौत

दर्दनाक. खेलते समय भैंस पर चढ़ने से नाराज लोगों ने की पिटाई सासामुसा : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया खास में एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गयी. गंभीर रूप से घायल बच्चा दो दिनों तक गोरखपुर के अस्पताल में मौत से जूझता रहा. अंतत: शनिवार को वह जिंदगी की जंग हार गया. मौत […]

दर्दनाक. खेलते समय भैंस पर चढ़ने से नाराज लोगों ने की पिटाई

सासामुसा : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया खास में एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गयी. गंभीर रूप से घायल बच्चा दो दिनों तक गोरखपुर के अस्पताल में मौत से जूझता रहा. अंतत: शनिवार को वह जिंदगी की जंग हार गया. मौत की खबर पहुंचते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. ग्रामीणा विशंभरपुर थाना पर पहुंच गये.
ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस तत्काल कार्रवाई में जुट गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सिपाया खास गांव में 20 अप्रैल की शाम शारदा साह के इकलौते बेटे विशाल कुमार (12 वर्ष) बच्चों के साथ खेल रहा था. इस दौरान वह सुरेंद्र यादव की भैंस पर चढ़ गया. यह देख सुरेंद्र यादव और उसके लोगों ने बच्चे की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. परिजन मारपीट की शिकायत करने विशंभरपुर थाने में गये थे, जहां उन्हें भगा दिया गया. उधर, गंभीर रूप से घायल विशाल को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे,
जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होते देख गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गोरखपुर में चल रहा था इलाज, मौत के बाद आक्रोश
थाने में बेहोश हो गयी मां
बेटे का शव को देख मां फुलकुमारी थाने में ही बेहोश हो गयी. उसके सामने बेटे का शव पड़ा हुआ था. वह चीत्कार में डूबी थी. उसकी बेटी सोनी, मोनी तथा मुन्नी की आंखों से आंसू नहीं थम रहा था. गांव के लोग परिजनों को संभालने में लगे हुए थे.रूपछाप मध्य विद्यालय के सातवीं के छात्र विशाल कुमार की मौत के बाद घर का चिराग बूझ गया. दो भाइयों के बीच छह बेटियां हैं. विशाल की मौत से न सिर्फ परिजन सदमे में हैं.
बल्कि गांव के लोग भी मायूस हैं. लोगों में आक्रोश है. ग्रामीण इस घटना को लेकर काफी दुखी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें