21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक की करेंसी के साथ तीन गिरफ्तार

फुलवरिया के रहनेवाले हैं तीनों युवक सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच, कटेया में युवकों से पुलिस अधिकारी कर रहे पूछताछ कटेया (गोपालगंज) : पुलिस ने पाकिस्तान की करेंसी और हथियारों के साथ तीन युवकों को तेतरियां गंडक नहर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से बाइक भी जब्त किया गया. करेंसी की […]

फुलवरिया के रहनेवाले हैं तीनों युवक

सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच, कटेया में युवकों से पुलिस अधिकारी कर रहे पूछताछ
कटेया (गोपालगंज) : पुलिस ने पाकिस्तान की करेंसी और हथियारों के साथ तीन युवकों को तेतरियां गंडक नहर के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से बाइक भी जब्त किया गया. करेंसी की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों के सतर्कता की पोल खोल दी है. पुलिस के वरीय अधिकारी पकड़े गये तीनों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं. इनके नेटवर्क को खंगालने में खुफिया एजेंसियां भी जुट गयी हैं. सुरक्षा एजेंसियां इनके पाक कनेक्शन को खंगाल रही हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसपी रविरंजन कुमार के आदेश पर
पाक की करेंसी के…
कटेया पुलिस मंगलवार की देर शाम पंचदेवरी-मीरगंज पथ पर बाइक की जांच कर रही थी, तभी बाइक पर तीनों युवक बथुआ की ओर से आ रहे थे. पुलिस को देख कर वे भागने लगे. कटेया के थानेदार धनंजय कुमार ने शक के आधार पर पीछा कर तेतरियां नहर के पास तीनों युवकों को दबोच लिया. जांच के दौरान इनके पास से पाकिस्तान की 10 करेंसी, एक दुबई की करेंसी, गोलियों के साथ दो विदेशी पिस्टल बरामद किया गया. पकड़े गये तीनों युवक फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार टोला रामपुर के इमरान अली, इरफान अली तथा टोला अलगरपुर के इमाम हुसैन बताये जा रहे हैं. तीनों युवक कटेया में किसी से मिलने जा रहे थे. इनके द्वारा कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. फिलहाल पुलिस की टीम बताने से परहेज कर रही है. उधर, पुलिस कप्तान का सरकारी नंबर रिसिव नहीं सका है. जानकार बताते हैं कि कटेया में पाक की करेंसी मिलने के बाद यूपी पुलिस भी अपने स्तर से जांच कर रही है. इससे पहले भी पाकिस्तान का टी-शर्ट पहन कर कुछ युवकों द्वारा कटेया के बगही बाजार में हंगामा किया गया था. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पायी. अब दूसरी घटना सामने आने के बाद पुलिस गंभीरता से पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें