सुबह में बादल तो दोपहर में गरमी से सुनी रही सड़क
Advertisement
चैत में जेठ जैसी गरमी से बढ़ीं मुश्किलें
सुबह में बादल तो दोपहर में गरमी से सुनी रही सड़क शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर निकले लोग गोपालगंज : चिलचिलाती गरमी के साथ तेज पूर्वी हवा ने रविवार को चैत माह में ही जेठ का एहसास करा दिया. सुबह में आसमान में बादल छाये रहे. ऐसा लगा कि बूंदाबांदी होगी. दिन के […]
शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर निकले लोग
गोपालगंज : चिलचिलाती गरमी के साथ तेज पूर्वी हवा ने रविवार को चैत माह में ही जेठ का एहसास करा दिया. सुबह में आसमान में बादल छाये रहे. ऐसा लगा कि बूंदाबांदी होगी. दिन के 11 बजते ही धूप असहनीय हो गयी. गरमी और बढ़ गयी. इस दौरान दोपहर में लोगों ने बाहर निकलने से परहेज किया और शाम ढलने के बाद लोगों ने सड़क, घाटों की ओर रुख किया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसमी अभी और सख्ती दिखायेगा. पूर्वी हवा चलने के कारण हवा में भी ऊमस आ रही थी. इससे पहले ऐसा लग रहा था कि रामनवमी तक थोड़ी बहुत ठंडी बनी रहेगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हो रहा है. स्थिति दिन-ब-दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है.
हालांकि रविवार को शनिवार से कुछ तापमान कर्म दर्ज किया गया. बावजूद इसके गरमी से राहत नहीं दिखी, बल्कि गरम हवा ने मुश्किल और बढ़ा दी. इसके साथ कई बार बिजली गुल होने से लोग और ज्यादा परेशान हुए. मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय की मानें, तो अधिकतम तापमान 37.9 और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं आर्द्रता अधिकतम 65 व न्यूनतम 30 रही. हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटे थी. आनेवाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है. आगे चल कर तापमान और बढ़ेगा, जिसके कारण तेज गरमी भी बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement