11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजेगी सुरों की महफिल, गूंजेंगे विरासत के बोल

थावे महोत्सव. दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए शेड्यूल जारी, ऐतिहासिक होगा महोत्सव डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश गोपालगंज : थावे महोत्सव 2017 एक बार फिर गोपालगंज की विरासत, इतिहास और संस्कृति की स्वर्णिम छटा बिखेरेगा. दो दिनों तक चलनेवाले इस महोत्सव में न सिर्फ सुरों की महफिल सजेगी, बल्कि विरासत के बोल […]

थावे महोत्सव. दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए शेड्यूल जारी, ऐतिहासिक होगा महोत्सव

डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिये निर्देश
गोपालगंज : थावे महोत्सव 2017 एक बार फिर गोपालगंज की विरासत, इतिहास और संस्कृति की स्वर्णिम छटा बिखेरेगा. दो दिनों तक चलनेवाले इस महोत्सव में न सिर्फ सुरों की महफिल सजेगी, बल्कि विरासत के बोल भी गूंजेंगे. महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में लग गया है.
इसी के तहत डीएम राहुल कुमार ने सोमवार को पदाधिकारियों की बैठक कर न सिर्फ होनेवाले कार्यक्रमों की समीक्षा की, बल्कि महोत्सव के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए गठित समितियों को दिये गये निर्देश के आलोक में विस्तृत जानकारी ली. प्रशासन महोत्सव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. इसके लिए डीएम ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए विशेष निर्देश दिया. महोत्सव के अवसर पर आनेवाले कलाकार एवं उनके प्रस्तुति की रूपरेखा बैठक में जहां रखी गयी,
वहीं विधि-व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. सफाई, प्रकाश एवं सुरक्षा पर अधिकारी द्वारा खास निर्देश दिये गये. बैठक में अपर समाहर्ता जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, एसडीओ, विद्युत कार्यपालक अभियंता सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
नामचीन हस्तियां करेंगी शिरकत
थावे महोत्सव में देश की नामचीन हस्तियों के फन से देवी स्थल गूंजायमान होगा. महाआरती से लेकर भोजपुरी, हिंदी गीतों की सूर सरिता में श्रद्धालु गोता लगायेंगे. नीलम चौधरी मां दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेगी. वहीं चंदन तिवारी की भोजपुरी तान भी गूंजेगी. इंडिया आइडल छह के अंतिम चरण में पहुंचे अमिताभ नारायण की गायिकी लोग सुनेंगे. जापानी कलाकार मसाको ओनो का ओडिसी नृत्य भी लोगों को लुभायेगा.
सुरक्षा व सुविधा का रहेगा विशेष ख्याल : थावे महोत्सव के अवसर पर उमड़नेवाली भीड़ को देखते हुए डीएम राहुल कुमार ने विशेष निर्देश जारी किया है. श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क वाहन की व्यवस्था रहेगी. पार्किंग, पानी एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने के लिए चिकित्सा कैंप लगाये जायेंगे, जहां इलाज एवं दवा की पूर्ण व्यवस्था होगी.
कार्यक्रम एक नजर में
दोपहर तीन बजे से रात्रि 10 बजे तक
तीन अप्रैल
उद्घाटन सत्र एवं विरासत का विमोचन – शाम तीन से पांच
थावे महाआरती और शंखनाद शाम पांच से 5:30 बजे
मां दुर्गा पर आधारित नृत्य नाटिका-नीलम चौधरी 5:30 से 6:15 बजे तक
गायन विभिन्न कलाकारों द्वारा शाम सात से 10 बजे तक
चार अप्रैल
राज्य युवा महोत्सव में पुरस्कृत कलाकारों की प्रस्तुति-3 से 5:30 बजे शाम
शालू श्रीवास्तव का नृत्य- 5:30 से 6:15 बजे शाम
हिमांशु मोहन मिश्र दीपक का भजन 6:15 से शाम 7 बजे तक
मसाको ओनो का ओडिसी नृत्य 7 बजे से 7:45 बजे शाम
अमिताभ नारायण का गायन 7:45 से रात्रि 10 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें