महिला हेल्पलाइन ने तीन बिखरे दंपती की जोड़ी गांठ
Advertisement
लौटी खुशी, पतियों संग रहेंगी रीना, सीता और इंदू
महिला हेल्पलाइन ने तीन बिखरे दंपती की जोड़ी गांठ पति से अलग रह रही थीं पत्नियां गोपालगंज : रीना, सीता और इंदू अब अपने-अपने पतियों के साथ रहेंगी. मामूली विवादों के कारण अलग-अलग रह रहीं ये महिलाएं अब अपने ससुराल में खुशी पूर्वक जीवन बिताएंगी. इन तीन बिखरे दंपतियों को एक सूत्र में बांधने का […]
पति से अलग रह रही थीं पत्नियां
गोपालगंज : रीना, सीता और इंदू अब अपने-अपने पतियों के साथ रहेंगी. मामूली विवादों के कारण अलग-अलग रह रहीं ये महिलाएं अब अपने ससुराल में खुशी पूर्वक जीवन बिताएंगी. इन तीन बिखरे दंपतियों को एक सूत्र में बांधने का काम किया है महिला हेल्प लाइन ने. सोमवार को महिला हेल्प लाइन के प्रभारी परियोजना प्रबंधक पल्लवी कुमारी और परामर्शी अनिल कुमार के प्रयास से तीन दंपतियों में चल रहा विवाद न सिर्फ समाप्त हो गया. बल्कि तीनों एक दूसरे के साथ सुख दुख में भागीदार बन साथ-साथ रहने का संकल्प भी लिया. अनिल कुमार ने बताया कि बैकुंठपुर थाना के चांद पुर की इंदू देवी शादी के 18 वर्ष के बाद पति की प्रताड़ना से मायके में रहने लगी. मामला महिला हेल्पलाइन में आया तो आखिर का नागेंद्र और इंदू में समझौता हो गया.
कुछ ऐसी ही स्थिति सीता देवी और जय प्रकाश महतो का रहा. मामूली विवाद के कारण दोनों पति-पत्नी एक वर्ष से अलग रह रहे हैं. लेकिन सोमवार को दोनों ने साथ-साथ रहने का संकल्प लिया. सिधवलिया थाना के बलरा गांव के रीना देवी को महज बाइक के लिये ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था.
महिला हेल्पलाइन में जब जगलाल महतो और रीना देवी का आमना सामना हुआ तो हेल्पलाइन के प्रयास से दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिये राजी हो गये. फिलहाल तीन बिखरे दंपतियों में एक बार फिर पुरानी खुशी लौट आयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement