गोपालगंज : कालाजार के मरीजों को इलाज के लिए सरकारी सहायता मिलेगी. सरकार के द्वारा कालाजार उन्मूलन को लेकर मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत मरीजों को 66 सौ रुपये दिये जाने का प्रावधान लाया गया है. मंगलवार को कालाजार उन्मूलन को लेकर डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी, जिसमें कालाजार के उपचार के लिए शुरू की गयी नयी पद्धति पर चर्चा की गयी.
Advertisement
कालाजार के मरीजों को मिलेगी सहायता
गोपालगंज : कालाजार के मरीजों को इलाज के लिए सरकारी सहायता मिलेगी. सरकार के द्वारा कालाजार उन्मूलन को लेकर मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत मरीजों को 66 सौ रुपये दिये जाने का प्रावधान लाया गया है. मंगलवार को कालाजार उन्मूलन को लेकर डीएम राहुल कुमार के द्वारा जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की […]
अब महज एक इंजेक्शन से कालाजार का इलाज किया जायेगा. वह भी नि:शुल्क. सरकार के द्वारा यह सुविधा सदर अस्पताल के अलावा अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में मुहैया करायी गयी है. कालाजार की रोकथाम के लिए सभी प्रखंडों के चिह्नित घरों में छिड़काव शुरू किया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 70 टीमों का गठन किया गया है. टीम के द्वारा 60 दिनों में 2 लाख 28 हजार 61 घरों में छिड़काव किया जायेगा.
बैठक के दौरान कालाजार के लक्षण और बचाव पर भी चर्चा हुई. वहीं जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत लंबित भुगतान को शीघ्र निष्पादित किये जाने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया. इस मौके पर उपविकास आयुक्त दयानंद मिश्र, सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement