गोपालगंज : आठवां कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान शनिवार को मेला 60 लाख रुपये अनुदान राशि की बिक्री के साथ समाप्त हो गया. इस सत्र में आयोजित मेलों में यह सर्वाधिक बिक्री वाला मेला रहा. इस मेले में पावर थ्रेसर और स्ट्रा रीपर की खरीदारी पर किसानों की जोर अधिक रही. गौरतलब है कि इस सत्र के लिए 4.76 करोड़ अनुदान राशि की यंत्र बिक्री का लक्ष्य यांत्रिकीकरण के लिए रखा गया है. किसानों को यंत्र उपलब्ध कराने के लिए अब तक विभाग द्वारा आठ मेले का आयोजन किया गया है.
विगत सात मेला और बिहार एग्रो मेले में जिले के किसानों द्वारा कुल 1.62 करोड़ रुपये के यंत्र खरीदे गये. शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में आठवें कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का आयोजन किया गया. मेले के पहले दिन 20 लाख अनुदान राशि के यंत्र बिके. मेले के दूसरे दिन यंत्र खरीदारी के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेले के दूसरे दिन किसानों ने 40 लाख अनुदान राशि की यंत्र खरीदे.