Advertisement
20वें दिन सैकड़ों महिला-पुरुष उपवास पर
नारायणी नदी की त्रासदी से इलाकों को बचाने के लिए भागीरथी तपस्या जल सत्याग्रह 20वें दिन भी जारी रहा. नौ मार्च से सत्याग्रहियों ने आमरण अनशन का निर्णय लिया है. कालामटिहनिया : कालामटिहनिया में गंडक दियारा संघर्ष समिति के जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन के 20वें दिन इलाके के चार सौ महिला और पुरुष सत्याग्रहियों के […]
नारायणी नदी की त्रासदी से इलाकों को बचाने के लिए भागीरथी तपस्या जल सत्याग्रह 20वें दिन भी जारी रहा. नौ मार्च से सत्याग्रहियों ने आमरण अनशन का निर्णय लिया है.
कालामटिहनिया : कालामटिहनिया में गंडक दियारा संघर्ष समिति के जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन के 20वें दिन इलाके के चार सौ महिला और पुरुष सत्याग्रहियों के साथ उपवास बैठ गये. महिला और पुरुष अलग-अलग उपवास पर बैठे हैं, जबकि सैकड़ों महिलाओं ने सत्याग्रहियों के साथ नदी में सत्याग्रह की शुरुआत की.
महिलाओं के सत्याग्रह शुरू किये जाने से इलाके के लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उधर, बुधवार को प्रशासन या कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे. उधर, सत्याग्रहियों ने स्पष्ट किया कि जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
गुरुवार से आमरण अनशन की शुरुआत की जायेगी. लोगों ने स्पष्ट किया कि आमरण अनशन के साथ ही चक्का जाम आंदोलन भी किया जायेगा. सत्याग्रह के समर्थन में बुधवार को तीसरे दिन उपवास में दुर्गावती देवी, ज्ञांति देवी, राधा देवी, लालमति देवी, रूमाली देवी, खैरून नेशा, कलावती देवी, गीता देवी, मंसुरिया देवी, सरली देवी, पूनम देवी, रामावती देवी के नेतृत्व में जिला पार्षद पन्ना देवी, मुखिया शायरा खातून, सरपंच मीरा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश पांडेय, बीडीसी प्रमीला देवी, अमीर पटेल, वार्ड सदस्य मुन्नी देवी, रामाकांत सिंह, शंभु राय, सिपाही बैठा, दिनेश शाह के अलावा महिलाएं रहीं, जबकि समन्वयक राजेश देहाती, रौशन साह, मिथिलेश राय, कृष्णा यादव, अवधेश सिंह, राजद नेता अरुण सिंह, अजय कुशवाहा, मुमताज अली, सचिन स्नेही, नंदकिशोर, बिट्टू, नाजिर अली, दिनेश शर्मा, विजय मांझी, जगरनाथ सिंह, मुन्ना पंडित, उमेश यादव, भीम यादव, प्रदीप मांझी, रवि कुमार, राजेश, छट्ठु, सुनील, गुड्डू, अर्जुन, रामनारायण, अशोक मानिकपुर के पैक्स अध्यक्ष रामकिशुन यादव, जगीरीटोला के पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, चंद्रगुप्त सहित सैकड़ों की संख्या में दियारावासी, विस्थापित, महिलाएं व अन्य ग्रामीण शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement