गोपालगंज : पोशाक राशि से संबंधित बच्चों की सूची समय पर जमा नहीं करना 30 हाइ स्कूलों के हेड मास्टरों को महंगा पड़ने लगा है. इनका वेतन डीइओ अशोक कुमार ने बंद कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ डीइओ ने उन लोगों से स्पष्टीकरण की भी मांग की है. स्पष्टीकरण संतोष प्रद नहीं होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की भी अनुशंसा की जायेगी. विदित हो कि जिले में 50 राजकीयकृत तथा छह प्रोजेक्ट हाइ स्कूल है. इनमें मांगी गयी वांछित सूची 26 हेड मास्टरों द्वारा ही जमा की जा सकती है.
इसके कारण पोशाक राशि से संबंधित योजना से बाकी छात्र-छात्राएं वंचित होने के कगार पर है. 26 प्राप्त सूची के तहत राशि उप आवंटित की जा रही है. डीपीओ योजना एवं लेखा मनोज कुमार ने कहा कि जिले के चिन्हित मनोज कुमार ने कहा कि जिले के चिन्हित 14 मध्य विद्यालयों के हेडमास्टर सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों (डीडीओ) द्वारा इससे संबंधित सूची योजना एवं लेखा कार्यालय में उपलब्ध करा दी गयी है. डीपीओ योजना एवं लेखा ने कहा कि इनमें राशि का उप आवंटन शुरू है. डिप्टी डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा सह नोडल पदाधिकारी रामनंदन प्रसाद लगातार इसकी समीक्षा में लगे हुए हैं.