डीएलएड 2014-16 सत्र का अब तक नहीं हुआ एग्जाम
Advertisement
प्रशिक्षण के बाद भी नहीं मिला प्रशिक्षित का दर्जा
डीएलएड 2014-16 सत्र का अब तक नहीं हुआ एग्जाम पंचदेवरी : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, पटना द्वारा अब तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के डीएलएड सत्र 2014-16 के प्रशिक्षुओं की परीक्षा नहीं ली गयी है. जबकि उनका प्रशिक्षण गत वर्ष ही समाप्त हो चुका है. प्रशिक्षण समाप्ति के एक वर्ष बाद भी […]
पंचदेवरी : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, पटना द्वारा अब तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के डीएलएड सत्र 2014-16 के प्रशिक्षुओं की परीक्षा नहीं ली गयी है. जबकि उनका प्रशिक्षण गत वर्ष ही समाप्त हो चुका है. प्रशिक्षण समाप्ति के एक वर्ष बाद भी उन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित का दर्जा नहीं मिल सका है. नतीजा यह है कि 2014-16 बैच के प्रशिक्षु शिक्षक बहाली में आवेदन करने से भी वंचित हो जा रहे हैं. इसकी वजह से प्रशिक्षु काफी परेशान हैं.
सिर्फ डायट का चक्कर लगाने के सिवाय उनके सामने कोई दूसरा विकल्प नहीं रह गया है. इस समस्या को लेकर एससीइआरटी द्वारा कोई सकारात्मक पहल करने की सूचना नहीं मिलने से डीएलएड 2015-17 एवं 2016-18 सत्र के प्रशिक्षु शिक्षक और अधिक टेंशन में हैं. यदि स्थिति यही रही, तो इन प्रशिक्षुओं को भी प्रशिक्षण समाप्ति के बाद सरकार द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं से वर्षों वंचित रहना पड़ेगा.
इस समस्या को लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, थावे के संजीव कुमार रंजन, अभिषेक कुमार, अनिता प्रकाश, सुमेश राम, रवि कुमार, मनोज राम, रितेश शर्मा, आशुतोष कुमार शांडिल्य सहित सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने निदेशक, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, शिक्षा मंत्री एवं प्रधान सचिव शिक्षा विभाग को आवेदन देकर प्रशिक्षण समाप्ति के बाद ससमय परीक्षा कराने एवं उसका परिणाम घोषित करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement