सख्ती. समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश
Advertisement
जांच के बाद फर्जी पेंशनधारियों पर दर्ज की जायेगी प्राथमिकी
सख्ती. समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश प्रखंडों में कैंप लगा होगा पेंशनधारियों का सत्यापन बैंक खाता आधार कार्ड से होगा लिंक गोपालगंज : अब फर्जी पेंशनधारियों की खैर नहीं होगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन लेनेवाले एक -एक लाभुक का सत्यापन होगा. अगर पेंशनधारी फर्जी पाये गये, तो उन […]
प्रखंडों में कैंप लगा होगा पेंशनधारियों का सत्यापन
बैंक खाता आधार कार्ड से होगा लिंक
गोपालगंज : अब फर्जी पेंशनधारियों की खैर नहीं होगी. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन लेनेवाले एक -एक लाभुक का सत्यापन होगा. अगर पेंशनधारी फर्जी पाये गये, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज होगी. समाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव वंदना किनी ने इसको लेकर सख्त निर्देश दिया है. विभाग केनिर्देश पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत सभी प्रखंडों में कैंप लगा कर पूर्व के पेंशन रजिस्टर से लाभुकों का मिलान किया जायेगा. पंचायत वार लाभुकों का बैंक खाता लिया जायेगा. बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. सत्यापन के क्रम में अगर मृत लाभुक पाये जाते हैं, तो उनका नाम पेंशनधारी की सूची से काट दी जायेगी. अगर दो पंचायतों से लाभ लेनेवाले पेंशनधारी पाये जाते हैं, तो एक पंचायत से उनका नाम काट दिया जायेगा. फर्जी तरीके से लाभ लेनेवाले लाभुक पर कार्रवाई की जायेगी.
लाभुकों से लिया जायेगा मोबाइल नंबर
वैसे लाभुक जिनका खाता तो है, लेकिन आधार कार्ड से लिंक नहीं है और न ही उस लाभुक के संबंध में कोई साक्ष्य मिल पाता है, वैसी स्थिति में लाभुकों को फर्जी मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. साथ ही लाभुकों का मोबाइल नंबर भी लिया जायेगा, ताकि पेंशन की राशि उनके खाते में पहुंचते ही उन्हें एसएमएस के माध्यम से जानकारी मिल जाये. विभाग के निर्देश पर वैसे ही लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा, जिनका बैंक खाता हो, आधार कार्ड हो और सत्यापन के क्रम में वह वास्तविक लाभुक पाये जाते हैं. अगर सत्यापन के दौरान यह पता चला कि क्रम उम्र के हैं या पेंशन योजना के लाभ लेने के लिए अयोग्य होते हुए भी लाभ ले रहे हैं या सरकार की दो योजनाओं से लाभ हासिल कर रहे हैं, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
15 दिनों में हर हाल में पूरा होगा काम
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के सत्यापन को लेकर सभी बीडीओ एवं कार्यपालक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है. इस कार्य को आगामी 15 दिनों में हर हाल में पूरा करें. साथ ही साथ फर्जी पेंशनधारियों को चिह्नित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करें.
राजीव रंजन सिन्हा, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement