11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेघरअल्पसंख्यकों का पूरा होगा आवास का सपना

1860 लाभुकों का किया गया चयन प्रधानमंत्री आवास योजना से होगा निर्माण गोपालगंज : बेघर अल्पसंख्यकों के आवास का सपना शीघ्र पूरा होगा. इसको लेकर लाभुकों का चयन प्रखंड स्तर पर किया जा चुका है, ताकि बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की सुविधा मुहैया करायी जा सके. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास […]

1860 लाभुकों का किया गया चयन

प्रधानमंत्री आवास योजना से होगा निर्माण
गोपालगंज : बेघर अल्पसंख्यकों के आवास का सपना शीघ्र पूरा होगा. इसको लेकर लाभुकों का चयन प्रखंड स्तर पर किया जा चुका है, ताकि बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की सुविधा मुहैया करायी जा सके. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर सभी प्रखंडों की सभी पंचायतों में लाभुकों का चयन किया गया है. इनमें अनुसूचित जाति के 798, अनुसूचित जनजाति के 387 एवं सामान्य वर्ग के 18722 के अलावा 1860 अल्पसंख्यक बेघरों को चिह्नित किये गये हैं, जिन्हें वित्तीय वर्ष 2017-18 के तहत आवास निर्माण कराया जाना है. सभी बेघरों की सूची विभाग को भेजी गयी है. सूची के एक-एक लाभुक के बैंक खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्धारित राशि एक लाख 20 हजार रुपये तीन किस्तों में भुगतान होगी. ऐसे तो वित्तीय वर्ष में 21 हजार 767 लाभुकों का आवास निर्माण के लिए चयन किया गया है.
अल्पसंख्यक लाभुकों की संख्या
प्रखंड का नाम अल्पसंख्यक
गोपालगंज 212
मांझा 66
बरौली 209
सिधवलिया 133
बैकुंठपुर 136
कुचायकोट 350
थावे 29
हथुआ 211
उचकागांव 40
फुलवरिया 108
भोरे 80
विजयीपुर 113
कटेया 106
पंचदेवरी 67
कुल 1860

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें