13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सीएम करेंगे ग्रामीणों से 20 मिनट संवाद

निश्चय यात्रा. लक्षवार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने की फुलप्रूफ तैयारी पंचायत भवन के समीप सज-धज कर तैयार हुआ सीएम का मंच दो हजार की संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता होंगे शामिल थावे : लक्षवार की दलित बस्ती सज-धज कर तैयार है. मंगलवार को 11 बजे मुख्यमंत्री गांवों में चल […]

निश्चय यात्रा. लक्षवार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने की फुलप्रूफ तैयारी

पंचायत भवन के समीप सज-धज कर तैयार हुआ सीएम का मंच
दो हजार की संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता होंगे शामिल
थावे : लक्षवार की दलित बस्ती सज-धज कर तैयार है. मंगलवार को 11 बजे मुख्यमंत्री गांवों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. सीएम नीतीश कुमार दलित बस्ती में ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे. ग्राम संवाद कार्यक्रम को लेकर लक्षवार पंचायत भवन के समीप सीएम के लिए मंच तथा लोगों के बैठने के लिए शामियाना आदि की तैयारी की गयी है. 20 मिनट तक लोगों से सीधा संवाद कर विकास योजनाओं की जानकारी लेंगे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री वार्ड नं दो दलित बस्ती में हर घर जाकर नल, जल, नाली आदि की जानकारी लेंगे. लोगों ने मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी की है. संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा जिले के विधायक, जिलाध्यक्ष, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, सारण के आयुक्त नर्वदेश्वर लाल, डीआइजी अजीत कुमार राव, एसपी और डीएम भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में ग्रामीणों के सुझाव को अधिकारी सुनेंगे और विकास को नया रूप देने के लिए सरकारी स्तर पर तैयारी करेंगे.
राजनीतिक दलों के साथ प्रशासन ने की बैठक : मुख्यमंत्री के नि›श्चय यात्रा कार्यक्रम को लेकर लछवार गांव चकाचक हो गया है. कार्यक्रम में किसी तरह की कमी न हो इसके लिए जदयू और राजद के कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में कार्यकर्ताओं एवं गांव के लोगों को भी प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान वे अपनी बात को कह सकेंगे. जदयू के सचेतक रामसेवक सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू समेत कई कार्यकर्ता इस समीक्षा बैठक में मौजूद थे. इस बैठक में कमिश्नर नर्वदेश्वर लाल, डीआइजी अजीत राव, डीएम राहुल कुमार, पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार के अलावा प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद थे.
हर घर में नल और जल की हुई व्यवस्था : सीएम के कार्यक्रम को लेकर लक्षवार दलित बस्ती के हर घर में जल का नल, शौचालय, बिजली, नाली तथा पीसीसी सड़क और सोलिंग की व्यवस्था में प्रशासन ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. प्रशासन के स्तर पर हर तैयारी फुलप्रूफ की गयी है. इसके लिए पिछले एक सप्ताह से प्रशासन अपनी पूरी ताकत लगाये हुए है. सोमवार की देर शाम तक हर घर को सोलिंग सड़क से जोड़ दिया गया. अधिकतर सड़कों को पीसीसी कर दिया गया है. गांव के एक-एक घर में बिजली, तो बैंकों के द्वारा बैंक अकाउंट खोल कर कैशलेस का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
दरवाजे पर रंगोली बना कर स्वागत की तैयारी : लक्षवार की दलित बस्ती के हर दरवाजे पर रंगोली बनी हुई है. मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कमी न रहे इसके लिए गांव के लोग भी पूरे उत्साह के साथ जुटे हैं. कहीं फूल, तो कहीं फूलों की माला पहना कर मुख्यमंत्री का स्वागत महिलाएं करेंगी.
तैयारियों की आयुक्त ने कर समीक्षा : लक्षवार गांव में सारण के आयुक्त नर्वदेश्वर लाल, डीआइजी अजीत कुमार राव जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ घंटों सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहे. इस दौरान घर घर जाकर समीक्षा की गयी. आयुक्त जहां भी किसी तरह की कमी मिल रही थी, तुरंत उसे दुरुस्त करने का निर्देश दे रहे थे. प्रशासन के अधिकारी एक एक बिंदुओं पर पूरी तैयारी में जुटे थे.
गांव में बनाया गया तोरणद्वार : सीएम के स्वागत के लिए चनावे से लेकर लक्षवार तक कई तोरणद्वार बनाये गये हैं. थावे से लेकर लक्षवार तक प्रशासनिक व्यवस्था के बीच गांव के लोगाें ने भी तोरणद्वार आदि बना कर तैयारी की है.
कार्यक्रम की तैयारी में पूरे दिन कमिश्नर से लेकर बीडीओ तक रहे तैनात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें