18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच रिपोर्ट पर विभाग करेगा फैसला

खजूरबानी शराबकांड . पीड़ितों की जांच के लिए टीम का हुआ गठन उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर डीएम ने गठित की टीम गोपालगंज : खजूरबानी जहरीली शराबकांड में पीड़ितों की तरफ से उत्पाद विभाग एवं सरकार से की गयी शिकायतों की जांच के लिए उत्पाद आयुक्त ने उच्चस्तरीय जांच का निर्देश दिया है. विभाग के […]

खजूरबानी शराबकांड . पीड़ितों की जांच के लिए टीम का हुआ गठन

उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर डीएम ने गठित की टीम
गोपालगंज : खजूरबानी जहरीली शराबकांड में पीड़ितों की तरफ से उत्पाद विभाग एवं सरकार से की गयी शिकायतों की जांच के लिए उत्पाद आयुक्त ने उच्चस्तरीय जांच का निर्देश दिया है. विभाग के निर्देश के बाद डीएम राहुल कुमार ने टीम गठित करते हुए संयुक्त रूप से जांच कर रिपोर्ट मांगी है. टीम में सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन, ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही को शामिल किया गया है. जांच टीम से पीड़ितों के घर जाकर उनका पक्ष सुनने के बाद रिपोर्ट मांगी गयी है. इस रिपोर्ट के बाद उत्पाद विभाग पीड़ितों के लिए अंतिम निर्णय लेगा. तीनों अधिकारियों को एक साथ इस मामले की जांच करनी है.
ध्यान रहे कि पिछले वर्ष 15 और 16 अगस्त को शराब पीने से 16 अगस्त से शुरू हुई मौत का सिलसिला 17 अगस्त की रात तक जारी रहा. एक-एक कर शराब पीनेवाले मरते चले गये. कानून के भय से कई लोगों ने चुप्पी साध ली थी. कई लोगों ने आनन-फानन में शव का दाह-संस्कार कर दिया. गंभीर स्थिति होने के बाद भी भयभीत लोग अस्पताल नहीं ले जा सके. इसके कारण तड़प-तड़प कर घर में ही आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. कई लोगों को तो अस्पताल में मौत के बाद शव को लेकर भागना पड़ा. मामला जब सामने आया, तो सीएम नीतीश कुमार की अपील के बाद पीड़ित खुल कर सामने आने लगे. इस दौरान एक दर्जन लोगों ने अलग-अलग आवेदन मुख्यमंत्री से लेकर विभिन्न विभागों को भेजा था. इनमें पांच पीड़ितों ने यह शिकायत की है कि शराब पीने के कारण वे दिव्यांग हो चुके हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए उत्पाद आयुक्त ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए डीएम को पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें