गोपालगंज : 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को तिरंगा शान से लहरायेंगे. मुख्य समाराेह मिंज स्टेडियम में होना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में हाेगा. इसको लेकर स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां तिरंगे को जहां सलामी दी जायेगी. मुख्य समारोह स्थल के अलावा शहर के चप्पे-चप्पे की साफ-सफाई करायी गयी है. विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन की तैयारी है.
Advertisement
आज गगन में शान से लहरायेंगे तिरंगे
गोपालगंज : 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को तिरंगा शान से लहरायेंगे. मुख्य समाराेह मिंज स्टेडियम में होना है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुुख्य समारोह मिंज स्टेडियम में हाेगा. इसको लेकर स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. यहां तिरंगे को जहां सलामी दी […]
गूजेंगे राष्ट्रीयता के तराने : झंडोत्तोलन के साथ गणतंत्र पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचेगी. सरकारी स्तर पर जहां इसकी तैयारी की गयी है, वहीं निजी और सरकारी विद्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय गान के साथ राष्ट्रीयता के तराने भी पेश करेंगे. इसके अलावा गोपालगंज की मिट्टी में रचे-बसे भोजपुरी के राष्ट्रीय गीतों की धूम भी मचेगी.
शहर के बिहार विकास विद्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारी की गयी. विद्यालय के निदेशक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक नागेंद्र सिंह, सूरभी सिंह, मनोज चौबे एवं छात्राएं लकी, एकता, आलिया, एलीना, प्रिया, अाकांक्षा, पायल, शीतल, रूपांशी, निष्ठा, परिधि आदि शामिल हैं.
दिन भर हुई तिरंगे की खरीदारी
यूं तो पूरे देश में गणतंत्र दिवस पर लोग तिरंगे फहराते हैं. मगर, इस वर्ष गणतंत्र दिवस देशभर के साथ ही शहर के लोगों के लिए भी खास हो गया है. बाजार में यूं तो हर वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगे झंडों की बिक्री होती है, लेकिन इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनातनी के बीच तिरंगा झंडे के अलावा और भी तमाम वैराइटी बाजार में हैं. तिरंगी टी शर्ट पर सबसे ज्यादा जोर है. अलग-अलग साइज की टी शर्ट 120 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की है. मैच को देखते हुए टी शर्ट के बाद झंडे और कैप की मांग सबसे ज्यादा है. माथे पर बांधनेवाली तिरंगी पंट्टी की भी खूब मांग है और रिस्ट बैंड, तिरंगे गुब्बारे भी बाजार में जम कर बिक रहे हैं. मौनिया चौक पर तिरंगा बेच रहे हरिओम प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष 26 जनवरी से ज्यादा तिरंगे की बिक्री 15 अगस्त को होती है, लेकिन इस बार 26 जनवरी को इनकी ज्यादा मांग है.
खादी की तिरंगे की सबसे अधिक डिमांड रही. खादी की तिरंगा से गणतंत्र दिवस के मौके पर आसमान में तिरंगा लहरेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement